अरूणकुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज अरूणकुमार ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले और 7208 रन बनाये. उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेला. संन्यास लेने के बाद वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने. तब उनकी टीम ने लगातार रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी. वह पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रहे और 2020 से अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. वहीं अब अरुण कुमार मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ेंगे जहां मार्क बाऊचर प्रमुख कोच हैं जबकि कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कोच हैं. शेन बांड गेंदबाजी और जेम्स पेंमेंट फील्डिंग कोच हैं.
मुंबई ने IPL ऑक्शन में खरीदे 8 खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को खरीदा. मुंबई ने कैमरन ग्रीन पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ग्रीन के अलावा, MI ने झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल को अपने टीम में शामिल किया है.
Also Read: IPL 2023: सैम कुरेन जीता पाएंगे पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल खिताब? जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कैमरून ग्रीन, डुआन जानसन , ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा और टिम डेविड, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, झे रिचर्डसन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला और राघव गोयल.