जाफर फिर से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच
वसीम जाफर को 2019 में पंजाब किंग्स ने पहली बार अपना बल्लेबाजी कोच बनाया था. जाफर ने तीन सीजन तक अपनी भूमिका अच्छे से निभाई थी. इसके बाद 2022 सीजन की नीलामी से पहले जाफर ने अपना पद छोड़ दिया था और 2022 सीजन में वह आईपीएल से नहीं जुड़े थे. पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘जिसका था बेसब्री से इंतजार. हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर. बता दें कि जाफर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी काम करते आए हैं और वह बांग्लादेश के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देते रहे हैं.
Also Read: MS Dhoni को भारत के नए कोच बनाए जाने की खबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का आया बयान, कही ये बड़ी बात
ब्रैड हैडिन बने असिस्टेंट कोच
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. वे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में 126 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3121 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक भी हैं. हैडिन ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 402 रन बनाए हैं. खास बात यह भी है कि वे एक आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं.
चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी
इसके अलावा पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. पूर्व तेज गेंदबाज लैंग्वेल्ट को बॉलिंग कोच बनाया गया है. लैंग्वेल्ट ने 73 वनडे मैचों में 101 विकेट झटके हैं. वे 6 टेस्ट मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. अहम बात यह भी है कि वे आईपीएल में 7 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था. वे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे, जिसमें 2 विकेट हासिल किए थे.