IPL 2024: मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर, गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

IPL 2024: भारत के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उन्हें टखने का ऑपरेशन करारा होगा. इससे गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है.

By AmleshNandan Sinha | February 22, 2024 6:43 PM
an image

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी. शमी को अपने टखने की सर्जरी करानी होगी. इससे पहले शमी भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. उनके लंदन जाने की खबरें आई थी. आईपीएल में शमी गुजरात टाइटंस का अभिन्न हिस्सा हैं. वह तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हैं. ऐसे में गुजरात के लिए यह बड़ा झटका होगा. यह फ्रेंचाइजी पहले ही अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को खो दिया है. हार्दिक फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं और मुंबई के कप्तान बन गए हैं.

शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के कप्तान
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के इस सीजन के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. 2022 में पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. जबकि, पिछले सीजन में गुजरात फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा था. फाइनल में इसे एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों सीजन में मोहम्मद शमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

गुजरात के लिए दो सीजन में शमी ने झटके 48 विकेट
33 वर्षीय तेज गेंदबाज शमी ने 2022 में 20 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 28 विकेट चटकाए थे. शमी को लेकर जीटी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उन्हें दिसंबर में आयोजित आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों की सूची में से एक को चुनने की अनुमति होगी. उस खिलाड़ी का आधार मूल्य शमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

एनसीए पर उठ रहे हैं सवाल
मोहम्मद शमी आखिरी बार नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद शमी अपने टखने की चोट से जूझ रहे हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनियता के शर्त पर बताया कि शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे. उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं. लेकिन इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी है. वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे. शमी के मामले से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा नियोजित चोट पुनर्वास प्रबंधन कार्यक्रम पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version