पलक झपकने से पहले धोनी ने किया गिल को स्टंप
एमएस धोनी ने साल 2023 में खेले गए आईपीएल मुकाबले में गिल को का एक सेकेंड से भी कम का समय में पवेलियन भेज दिया. दरअसल बात ये है कि खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले के 7 वें ओवर की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी ने गिल को पवेलियन भेजने का एक सेकेंड से भी कम का समय लिया. सातवें ओवर करने आए रवींद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा. गेंद धोनी के हाथों में गई और पलक झपकने से पहले ही धोनी ने बेल्स गिरा दी थी. उन्होंने 0.12 सेकेंड में गिल को स्टंप आउट कर दिया. देखा जाए तो एक बार पलक झपकने में एक मनुष्य को 0.25 सेकंड लगता है.यदि की एमएस धोनी ने उस से भी कम समय में गिल की गिल्लियां बिखेर दी.
250वें आईपीएल मैच में धोनी का रिकॉर्ड
गिल को स्टंप करने के साथ ही धोनी ने रिकॉर्ड बना दिया. टी20 क्रिकेट में गिल उनके 300वें शिकार हैं और उन्होंने ये उपलब्धि अपने 250वें आईपीएल मैच में हासिल की. क्वालिफायर दो में गिल ने मुंबई के खिलाफ 129 रन की शानदार पारी खेली थी. वो फाइनल में भी गजब की लय में दिख रहे थे, मगर 0.12 सेकेंड की देरी ने उन्हें फाइनल में बड़ा स्कोर करने का मौका छीन लिया. गिल ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए. गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ 67 रन की साझेदारी की.
जडेजा-धोनी के बीच वो इशारा
यह 67 रन पर गुजरात को लगा पहला झटका था. फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा. मगर धोनी आश्वस्त थे. जडेजा ने जब इशारों से माही से पूछा कि क्या लगता है तो धोनी सिर्फ मुस्कुरा दिए। रविंद्र जडेजा समझ गए कि कप्तान ने काम तमाम कर दिया और हुआ भी यही. रीप्ले में साफ नजर आया कि गिल क्रीज से काफी बाहर थे. जितना ये विकेट जडेजा का था, उतना ही इसका श्रेय धोनी को भी देना होगा. एमएस धोनी ने 0.12 सेकेंड में गिल को स्टंप आउट कर दिया. देखा जाए तो एक बार पलक झपकने में एक मनुष्य को 0.25 सेकंड लगता है.यदि की एमएस धोनी ने उस से भी कम समय में गिल की गिल्लियां बिखेर दी.
पहले भारतीय जिन्होंने किए 300 शिकार
इसके अलावा धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कीरोन पोलार्ड ने 345 शिकार किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक 300 विकेट लिए हैं. दिनेश कार्तिक ने टी20 क्रिकेट में 296 विकेट लिए हैं. इसके बाद डेविड मिलर और कामरान अकमल हैं. दोनों ने 274 शिकार किए हैं. क्विंटन डिकॉक ने 272 शिकार अपने नाम दर्ज किए हैं.