‘मैं हमेशा एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा…’ जानें अश्विन ने माही को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान
IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. अपनी बयान में उन्होंने कहा, 'मैं एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा.' उन्होंने कहा है कि 13 साल पहले एक ऐसे शख्स पर उन्होंने विश्वास जताया था, जिसे कोई नहीं जानता था.
By Vaibhaw Vikram | March 17, 2024 2:01 PM
IPL 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पहला मुकाबला चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले हाल ही में 100 टेस्ट मैच और 500 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा छूने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया. अपनी बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा.’ उन्होंने कहा है कि 13 साल पहले एक ऐसे शख्स पर उन्होंने विश्वास जताया था, जिसे कोई नहीं जानता था. अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में अब दूसरे गेंदबाज हैं. वे अब आईपीएल में भी लगातार खेलते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनको एक भी मैच पूरे सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था.
IPL 2024: लोकल स्पिनर के रूप में चेन्नई से जुड़े थे अश्विन
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 में आर अश्विन को अपनी टीम में लोकल स्पिनर के रूप में शामिल किया था. उस समय चेन्नई के स्पिन अटैक का हिस्सा मुथैया मुरलीधरन थे, तो उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं, साल 2011 के फाइनल मुकाबले में अश्विन ने फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल को आउट किया था. उसी साल अश्विन ने एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया और उनको दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी पर अश्विन ने बात की. अश्विन को 2011 के वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया था.
IPL 2024: मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा: अश्विन
अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सेरेमनी के दौरान कहा, ‘2008 में मैं सभी महान खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला. मैं (आईपीएल) 2008 में खेल चुका था. तब मैं कुछ भी नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेल सकता था, जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे. धोनी ने मुझे जो कुछ दिया उसके लिए मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा. उन्होंने मुझे नई गेंद से क्रिस गेल से मुकाबला करने का मौका दिया और 17 साल बाद अनिल भाई उसी एपिसोड के बारे में बात करेंगे.’