DC vs SRH Head to Head Record: अक्षर की सेना से भिड़ेंगी कमिंस की टीम, मैच से पहले जाने दोनों टीमों के आंकड़े

IPL 2025 DC vs SRH Head to Head Record: दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड, विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में DC vs SRH के बीच भिड़ंत होगी.

By Shashank Baranwal | March 30, 2025 8:35 AM
an image

IPL 2025 DC vs SRH Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड, विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से शुरू होगा. इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज करके की थी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.

DC vs SRH आमने-सामने का रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से SRH ने 13 बार जीत दर्ज की है, जबकि DC को 11 मुकाबलों में सफलता मिली है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ था, जिसमें SRH ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी.

DC vs SRH पिछले 5 मुकाबलों के नतीजे

अगर हालिया पांच मुकाबलों पर नजर डालें, तो DC का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है. इन पांच मैचों में DC ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि SRH को महज दो मैचों में सफलता मिली है. इसमें से एक मुकाबला टाई हो गया था और DC को सुपर ओवर में जीत नसीब हुई थी. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर की बात करें, तो सबसे ज्यादा 266 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स सबसे कम 80 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- GT vs MI: हार्दिक की खुली पोल! मुंबई इंडियंस के शर्मनाक हार की 5 बड़ी गलतियां 

यह भी पढ़ें- मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच

DC vs SRH दोनों टीमों का स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स (DC)– अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस,, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)– पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version