दिल्ली लखनऊ कलकत्ता और पंजाब से राजस्थान तक उड़े रंग-गुलाल, देखें सेलीब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो

IPL 2025 Holi Celebration: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने होली सेलीब्रेशन का जमकर लुत्फ उठाया. इनके तमाम वीडियो और फोटोज एक्स पर शेयर किए गए.

By Anant Narayan Shukla | March 14, 2025 5:52 PM
an image

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. धमाकेदार शुरुआत से पहले होली सेलीब्रेशन का धमाका हो रहा है. सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसे में सभी प्लेयर्स ने रंगों का जमकर लुत्फ लिया. लखनऊ, कोलकाता से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक सभी टीमों ने जमकर होली खेली. इस सेलीब्रेशन की तमाम वीडियो और फोटोज सामने आईं हैं. आइये एक नजर डालते हैं इस पर. Cricketers Holi Celebration.

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने वीडियो भी शेयर किया है, इसमें टीम के सभी खिलाड़ी होली का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है- आपका क्या होगा जनाबे आली. एलएसजी ने वीडियो के कैपश्न में लिखा, नवाबी अंदाज, रंगीन मिजाज. IPL Holi Celebration.

कप्तान और उपकप्तन साथ में रंगे दिखे. निकोलस पूरन के साथ ऋषभ पंत रंगों वाली होली खेलते नजर आए.

पंजाब किंग्स ने शेयर किया वीडियो

होली के मौके पर पंजाब किंग्स ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में पंजाब ने लिखा, हमेशा खुशी, कभी नहीं गम, फीचरिंग युजी भाई. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल की वापसी होते दिखाई दे रही है.

दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस ने मनाई रंगों वाली होली

दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले होली का खास अंदाज में सेलीब्रेशन किया. कैपिटल्स द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए फोटो में सभी खिलाड़ी रंग में सराबोर नजर आए.

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल अंदाज में मनाई होली

राजस्थान रॉयल्स ने होली के अवसर पर तीन वीडियो शेयर किए. ध्रुव जुरेल और रियान पराग अपने अपने ढंग से होली का आनंद उठा रहे हैं. तो वहीं बंगलुरु में चोटिल हुए कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ होली का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.

रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए उड़ाए गुलाल

केकेआर के लिए सारी होली रिंकू सिंह पर ही फोकस रही. उन्होंने ऐसा लगा कि जी भर के गुलाल उड़ाए. हालांकि कोलकाता ने अन्य खिलाड़ियों के फोटोज भी शेयर किए.

IPL के सबसे महंगे हीरे का फैन हुआ वेस्टइंडीज का दिग्गज, कहा- ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं वह…

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने जारी किए ये नियम, CSK, MI, RCB सब पर पड़ेगा भारी असर

इंजमाम उल हक का तिलमिलाना गजब ढा गया, भारत से जलन में दिया तीखा-तीखा बयान, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version