GT vs MI: हार्दिक की खुली पोल! मुंबई इंडियंस के शर्मनाक हार की 5 बड़ी गलतियां 

GT vs MI: मुंबई इंडियंस को IPL 2025 में लगातार दूसरी हार मिली. खराब ओपनिंग, पांड्या की नाकामी, कमजोर गेंदबाजी और गलत टीम चयन से MI को 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली.

By Aman Kumar Pandey | March 30, 2025 8:18 AM
an image

GT vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. 197 रनों का पीछा करते हुए टीम ने 10 ओवर में 100 रन के करीब बना लिए थे, लेकिन इसके बावजूद मुंबई की किस्मत पलट गई. टीम ने मजबूत शुरुआत के बावजूद यह मुकाबला गंवा दिया. इस हार के पीछे पांच बड़े कारण सामने आए, जिनमें रोहित शर्मा से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या तक कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे.

MI ओपनर्स का फिर फ्लॉप शो (IPL 2025)

पिछले मैच में खाता तक नहीं खोलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में भी फेल हो गए. चौथी गेंद पर ही वे पवेलियन लौट गए. उनके जोड़ीदार रियान रिकेल्टन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 35 रन के भीतर ही मुंबई ने अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई.

हार्दिक पांड्या की नाकामी (Mumbai Indians)

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी इस मैच में भी निराशाजनक रही. फिनिशर माने जाने वाले हार्दिक ने 17 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 70 से भी नीचे रहा. ऐसे वक्त में जब टीम को उनके दमदार प्रदर्शन की जरूरत थी, पांड्या का बल्ला खामोश रहा.

इम्पैक्ट प्लेयर का असर नहीं दिखा (GT vs MI)

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रोबिन मिंज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा, लेकिन वह टीम को इम्पैक्ट देने में नाकाम रहे. मिंज ने 6 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए और साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच में भी मिंज फ्लॉप रहे थे, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं.

मुजीब और राजू की खराब गेंदबाजी (Mumbai Indians Lose Match)

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी इस मैच में प्रभावित नहीं कर पाए. खासकर मुजीब उर रहमान ने अहमदाबाद की स्पिन मददगार पिच पर 2 ओवर में 28 रन लुटा दिए. वहीं सत्यनारायण राजू ने 3 ओवर में 40 रन दिए. दोनों गेंदबाजों की लचर गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका दे दिया.

विग्नेश को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह (IPL 2025 GT vs MI)

मुंबई की हार का एक और बड़ा कारण यह रहा कि पिछले मैच के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर विग्नेश पुथुर को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. विग्नेश ने चेन्नई के खिलाफ 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच में उन्हें मौका नहीं मिला, जिससे मुंबई की स्पिन गेंदबाजी कमजोर पड़ गई. मुंबई इंडियंस को इन गलतियों की भारी कीमत चुकानी पड़ी और टीम लगातार दूसरी हार झेलने को मजबूर हो गई. अगर मुंबई को आगे टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो उसे टीम चयन और प्रदर्शन दोनों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा.

इसे भी पढ़ें: मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version