KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डंस बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग या गेंदबाजों का बरपेगा कहर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होगा, जहां नई कप्तानी के साथ केकेआर (अजिंक्य रहाणे) और आरसीबी (रजत पाटीदार) आमने-सामने होंगी. ऐसे में आइये जानते हैं, इस मैदान पर कैसा है बल्लेबाजी का रिकॉर्ड और क्या कहती है पिच रिपोर्ट. साथ ही जानें Probable Playing Eleven.

By Anant Narayan Shukla | March 21, 2025 5:06 PM
feature

KKR vs RCB Pitch Report: IPL 2025 की बहुप्रतीक्षित शुरुआत शनिवार को होने वाली है. 2025 के इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. यह मैच 2008 के उद्घाटन सत्र की यादें ताजा कर देगा, जब आईपीएल के पहले ही मुकाबले में केकेआर और आरसीबी आमने-सामने थे.

अब यह टूर्नामेंट अपने 18वें सीजन में प्रवेश कर रहा है, तो दोनों टीमें एक बार फिर से सीजन की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इस बार केकेआर और आरसीबी दोनों ही नई कप्तानी के साथ मैदान में उतरेंगी. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को केकेआर की कमान सौंपी गई है, जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तानों की अगुवाई में दोनों टीमें कैसी शुरुआत करती हैं. 

KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में एक दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता रही है, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. हालांकि, आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. अब तक खेले गए कुल 34 मुकाबलों में से केकेआर ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 14 मुकाबलों में सफलता मिली है. केकेआर का इस मुकाबले में सर्वोच्च स्कोर 222 रन रहा है, जबकि आरसीबी ने सर्वाधिक 221 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए किसी भी मैच का नतीजा बेनतीजा नहीं रहा है. वहीं, न्यूनतम स्कोर की बात करें तो केकेआर ने 49 रन और आरसीबी ने 84 रन का न्यूनतम स्कोर बनाया है.

KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम अपनी सपाट और उछाल भरी पिच के लिए जाना जाता है, जो बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर अक्सर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर खेले गए 93 आईपीएल मैचों में से 38 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि 55 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यहां पहले बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 163 रन का रहा है.

अगर इस मैदान पर अब तक के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है. पंजाब की टीम ने 26 अप्रैल 2024 को केकेआर के खिलाफ 262/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो इस मैदान पर बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि इस मैदान पर मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है, ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें स्पिनर्स का कैसे इस्तेमाल करती हैं.

आईपीएल 2025 के इस शुरुआती मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा. एक ओर जहां केकेआर अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर आरसीबी नई रणनीतियों के साथ जीत की शुरुआत करना चाहेगी. दोनों ही टीमें मजबूत संयोजन के साथ उतरेंगी, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. आईपीएल 2025 का यह पहला मुकाबला न केवल सीजन के लिए टोन सेट करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगी. इस सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, आइये इस पर नजर डालते हैं. 

KKR vs RCB: संभावित प्लेइंग इलेवन 

केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, और रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा

इंपैक्ट खिलाड़ी: मयंक मारखंडे 

आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इंपैक्ट खिलाड़ी: सुयश शर्मा या देवदत्त पडिक्कल 

KKR vs RCB: फुल स्क्वॉड 

केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया 

आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Live Streaming: यहां फ्री में देख सकेंगे IPL के सभी मुकाबले, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत

यह भी पढ़ें: बिल्कुल रोहित शर्मा! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची का पुल शॉट हुआ वायरल, देखें Video

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ की टॉप 4 टीमों में CSK-RCB का बुरा हाल, सहवाग-गिलक्रिस्ट समेत दिग्गजों ने अपनी टीम में इन्हें किया शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version