बदल गई मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड, आया नया मेहमान, चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल हुआ यह धाकड़ गेंदबाज

IPL 2025 Mumbai Indians Squad: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. चोटिल अल्लाह गजनफर की जगह उसने अपनी टीम में नए गेंदबाज को जोड़ा है.

By Anant Narayan Shukla | February 16, 2025 2:10 PM
an image

IPL 2025 Mumbai Indians Squad: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 के लिए अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह अनुभवी स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है. गजनफर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह मुजीब को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने गजनफर को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उनकी जगह टीम में मुजीब को शामिल कर लिया गया है.

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आगामी संस्करण के लिए अल्लाह गजनफर की जगह मुजीब-उर-रहमान को चुना. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने 19 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 19 आईपीएल विकेट दर्ज हैं. वह 2 करोड़ रुपये में एमआई में शामिल हुए हैं. Mujeeb Ur Rahman replaces Allah Ghazanfar.

मुंबई इंडियंस ने भी अपनी एक्स (Twitter) पोस्ट के जरिए मुजीब के टीम में शामिल होने की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, “मुजीब अफगानिस्तान के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस ग़ज़नफ़र के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और मुजीब का #OneFamily में गर्मजोशी से स्वागत करता है.”

मुजीब उर रहमान का अनुभव और आईपीएल करियर

मुजीब उर रहमान 23 वर्षीय अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट में बेहतरीन इकॉनमी रेट और निरंतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2018 में 17 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. उस सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे. वह पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में अब तक 19 मैचों में 31.5 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका कुल प्रदर्शन 300+ मैचों में 6.5 की इकॉनमी से 330 विकेट का रहा है. हालांकि मुजीब ने 2021 के बाद से आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला था, लेकिन अब उन्हें मुंबई इंडियंस में एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है.

गजनफर की चोट और चैंपियंस ट्रॉफी के साथ आईपीएल से बाहर

वहीं चोटिल अल्लाह गजनफर ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 वनडे मैचों में 13.57 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे और कई टी20 लीग्स में प्रभावी प्रदर्शन किया था. 18 वर्षीय अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान पीठ में गंभीर चोट लग गई थी. इस कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक बयान में बताया था कि गजनफर को L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर हुआ है, जिससे उनकी पीठ और बाएं पैर पर प्रभाव पड़ा है. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा.”

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ब्रेट ली ने चुने टॉप फोर, भारत के इस गेंदबाज को रखा नंबर 1

दिग्गजों के कीर्तिमान होंगे ध्वस्त, रोहित शर्मा दुबई में रचेंगे इतिहास, इन रिकॉर्ड्स पर हिटमैन की नजरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version