IPL 2025 Mystery Girl: धोनी के आउट होने पर मिस्ट्री गर्ल नाराज, अब किस बात पर गुस्सा?

IPL 2025 Mystery Girl: आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गईं. पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जलवा भी नहीं दिख रहा है. टीम के प्रदर्शन से चेन्नई के फैन्स भी खासा दुखी हैं. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की हार ने फैन्स को तोड़ दिया है. उस मुकाबले में धोनी के आउट होने पर एक महिला फैन्स का रिएक्शन काफी वायरल भी हुआ था. मुकाबले के दो दिन बाद भी उस मिस्ट्री गर्ल का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. हालांकि इसबार उसका गुस्सा धोनी के खराब शॉट सेलेक्शन पर नहीं, बल्कि कुछ और कारण से है. तो आइये जानते हैं आईपीएल की वायरल मिस्ट्री गर्ल के गुस्से का कारण.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2025 7:56 PM
an image

IPL 2025 Mystery Girl: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. फैन्स को उस समय बड़ा झटका लगा, जब धोनी एक खराब शॉट खेलकर, आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. उस मुकाबले को देख रही चेन्नई की एक महिला फैन्स जिसका नाम आर्याप्रिया भुयान है, धोनी से खासा नाराज हुई थी. उसका रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. मैच के दो दिन बाद आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल एक बार फिर से चर्चा में है. उसका गुस्सा अबतक शांत नहीं हुआ है. इस बार वो सोशल मीडिया को लेकर गुस्से में है.

क्यों गुस्से में है आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल?

राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले में धोनी के आउट होने पर नाराज होने वाली मीस्ट्री गर्ल आर्याप्रिया भुयान अब एक अन्य कारण से दुखी है. उसने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने गुस्सा का इजहार किया है. उसने लिखा, मेरे नाम से कई अकाउंट बन गए हैं, जो बेवजह कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. उसने इसपर एक्शन लेने की मांग कर दी है.

आर्याप्रिया भुयान की अचानक बढ़ गई फैन फॉलोइंग

आईपीएल की मीस्ट्री गर्ल आर्याप्रिया भुयान की फैन फॉलोइंग में अचानक तेजी आई है. धोनी के आउट होने से पहले इंस्टाग्राम में उसके फॉलोअर 16 हजार के करीब थे. लेकिन धोनी के आउट होने के बाद, उसने जिस तरह से रिएक्शन दिया था, उसके बाद उसके फॉलोअर की संख्या बढ़कर 173 हजार हो गई है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर अबतक केवल 9 पोस्ट डाले हैं. लेकिन लोग उसकी अदाओं को खूब पसंद कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version