धोनी के सिर से हटा बहुत बड़ा बोझ, लौट आया चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी ने स्वीकार किया है कि फ्रैंचाइजी की टीम में कुछ कमियां हैं जिन्हें वे आगामी मिनी-नीलामी में दूर करने की कोशिश करेंगे. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में, 14 मैचों में से केवल 4 जीत के साथ, पांच बार की चैंपियन टीम का अभियान निराशाजनक रहा, क्योंकि धोनी ने सीजन के बीच में ही कप्तानी संभाली थी. धोनी ने अपने रिटारमेंट पर अब तक चुप्पी साधे रखी है.

By AmleshNandan Sinha | August 2, 2025 10:58 PM
an image

IPL 2026: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि रुतुराज गायकवाड़ की वापसी आईपीएल के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को मजबूत करेगी. गायकवाड़ पिछले सत्र में कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाद ही बाहर हो गए थे. गायकवाड़ की जगह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली थी लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम की बल्लेबाजी लगातार संघर्ष करते रही. टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार जीत के साथ तालिका में 10वें स्थान पर रही थी. धोनी ने चेन्नई में एक निजी समारोह के दौरान इस बात का संकेत दिया कि चेन्नई की टीम गायकवाड़ को टीम में बनाये रखेगी. A big burden has been lifted from Dhoni head captain of CSK is back

कुछ कमियां थीं, धोनी ने स्वीकारा

एमएस धोनी ने कहा, ‘हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़े चिंतित थे लेकिन मुझे लगता है कि अब हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी व्यवस्थित है. रुतु (रुतुराज गायकवाड़) वापसी करेंगे. उन्हें चोट लगी थी. वह वापसी करेंगे तो अब हम काफी व्यवस्थित हो जायेंगे.’ धोनी, गायकवाड़ की सीएसके में वापसी से खुश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी इस साल के अंत में होने वाली छोटी नीलामी के जरिए टीम को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने (आईपीएल 2025 में) ढिलाई बरती. कुछ कमियां थीं जिन्हें हमें दूर करने की जरूरत थी. दिसंबर में एक छोटी नीलामी होने वाली है. हम उन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.’

8 अप्रैल को गायकवाड़ ने खेला था आखिरी मैच

गायकवाड़ ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच सीएसके के लिए आठ अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. धोनी ने स्वीकार किया कि पिछले दो सत्र में सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा है. उन्होंने कहा कि टीम के लिए उन कमियों को पहचानना जरूरी है. इस 44 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘हां, पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन जरूरी यह है कि आप सीख लें. हां, आपका सत्र खराब रहा, लेकिन क्या गलती हुई? और यही सवाल पिछले साल भी हमारे सामने था.’

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.

ये भी पढ़ें…

‘हैलो मिस्टर एंग्री, कैसे हो…’, जब बेन डकेट ने पूछा सिराज से हालचाल

मैच में छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 226 रन! ECS T10 में गनी की विस्फोटक पारी ने बदला गेम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version