किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने कहा, आईपीएल में रोजाना कोरोना जांच की मांग जायज

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सत्र होगा . उन्होंने हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की रोज जांच कराने की पैरवी की .

By Agency | July 24, 2020 4:13 PM
feature

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सत्र होगा . उन्होंने हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की रोज जांच कराने की पैरवी की .

वाडिया ने कहा ,‘‘मैदान के भीतर और बाहर भी सुरक्षा को लेकर सख्त प्रोटोकॉल अपनाने होंगे ताकि आईपीएल सुरक्षित और सफल हो सके .” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच रोज हो . मैं क्रिकेटर होता तो रोज जांच कराना चाहता . इसमें कोई हर्ज नहीं है .”

Also Read: बाबरी मस्जिद मामला: लालकृष्ण आडवाणी ने भी कराया बयान दर्ज

आठ टीमों के आईपीएल में उस तरह जैविक सुरक्षा माहौल नहीं बनाया जा सकता जैसे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला में किया गया . वाडिया ने कहा ,‘‘ जैविक सुरक्षित माहौल के बारे में संजीदगी से विचार किया जाना चाहिये लेकिन मैं नहीं जानता कि आठ टीमों के टूर्नामेंट में यह संभव है

.हम बीसीसीआई से मानक संचालन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं .” उन्होंने कहा ,‘‘ अमीरात में सबसे ज्यादा जांच दर रही है और उनके पास सारी तकनीक है . बीसीसीआई को पर्याप्त जांच सुनिश्चित कराने के लिये स्थानीय प्रशासन की मदद की जरूरत होगी .”

उन्होंने कहा ,‘‘ लॉजिस्टिक के हिसाब से सोचे तो हम यूएई में आईपीएल पहले भी करा चुके हैं . इस बार प्रोटोकॉल ज्यादा होंगे . उम्मीद है कि बीसीसीआई जरूरी कदम उठायेगा . ईपीएल जैसी फुटबॉल लीग से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है .” टीमों के लिये आर्थिक रूप से असुरक्षित माहौल में प्रायोजक जुटाना चिंता का सबब हो सकता है लेकिन वाडिया ने कहा कि इस साल आईपीएल से होने वाले फायदों को अनदेखा नहीं किया जा सकता .

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो . सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में . प्रायोजकों के लिये काफी फायदा होंगे और मुझे यकीन है कि वे इसे उस नजरिये से देखेंगे .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version