आज जारी होगा IPL 2025 का शेड्यूल, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव

IPL 2025 Schedule: टाटा आईपीएल 2025 का शेड्यूल आज जारी किया जाएगा.

By Anant Narayan Shukla | February 16, 2025 2:43 PM
an image

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल आज 5.30 बजे जारी किया जाएगा. सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, टाटा आईपीएल 2025 का शेड्यूल आज शाम 5:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर जारी होगा.” चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद इसके शुरू होने की संभावना है. माना जा रहा है, कि यह 9 मार्च को आईसीसी के बड़े इवेंट के 12 दिन बाद शुरू हो सकता है.

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच मैच से होने की उम्मीद है. उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च की दोपहर को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच खेलेगी. जबकि सीजन का समापन 25 मई को ईडन गार्डन में फाइनल की मेजबानी के साथ होने की संभावना है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बार आईपीएल में तीन गैर-नियमित केंद्र शामिल किए गए हैं. विशाखापत्तनम (दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू मैदान), दूसरा- गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान), तीसरा- धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान). 

विशाखापत्तनम- आगामी आईपीएल 2025 में विशाखापत्तनम एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए दूसरा घरेलू मैदान होगा. पिछले सीजन की तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आंध्र प्रदेश के इस शहर को आईपीएल केंद्र के रूप में बरकरार रखा है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के मैचों की सटीक तारीखों और विरोधी टीमों की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन यह तय है कि टीम अपने अभियान की शुरुआत वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में करेगी

गुवाहाटी- राजस्थान रॉयल्स यहाँ अपने दो मैच खेलेगा. 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले होंगे.

धर्मशाला- पंजाब किंग्स यहाँ तीन मुकाबले खेलेगा. रिपोर्ट के अनुसार यहां पर पंजाब के मुकाबले मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर सस्पेंस बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऋषभ पंत, जो पिछले सीजन तक टीम के कप्तान थे, अब लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से जुड़ चुके हैं.

ऐसे में अक्षर पटेल, जो दिल्ली कैपिटल्स द्वारा बनाए गए चार रिटेन खिलाड़ियों में से एक हैं, कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. केएल राहुल भी एक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव है.

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ब्रेट ली ने चुने टॉप फोर, भारत के इस गेंदबाज को रखा नंबर 1

‘मैं उसे गले लगाउंगा, मैं बस बैठकर रोऊंगा’, बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे शिखर धवन, कह दी दिल की सारी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version