सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चीयरलीडर ने कहा, “पूरा स्टेडियम खेल के बीच में खाली करा लिया गया. यह बहुत डरावना था. हर कोई चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं.” उसने आगे कहा, “अभी भी बहुत डर लग रहा है. हम सच में धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं. उम्मीद है कि आईपीएल के लोग हमारी देखभाल करेंगे. यह बहुत ही भयानक था. मुझे नहीं पता मैं क्यों रो नहीं रही हूं, शायद मैं शॉक में हूं.”
मनबोला विजयबालन की ओर से साझा वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा, “बहुत बहुत डरावना” पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल मैच से चीयरलीडर का चौंकाने वाला वीडियो.”
आईपीएल में आगे क्या होगा?
मैच के समय पंजाब का स्कोर 10.1 ओवर में 122 रन था, जिसमें प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों में 70 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए थे. तभी कप्तान श्रेयस अय्यर के मैदान में आते ही फ्लडलाइट बंद हो गई और अंधेरा छा गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान पर ड्रोन हमलों की खबर के बाद सुरक्षा के चलते धर्मशाला के 23,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम को खाली कराया गया और खिलाड़ियों के साथ मौजूद लोगों को सख्त सुरक्षा में बाहर निकाला गया. दोनों टीमों को अब धर्मशाला से 85 किमी दूर पठानकोट से दिल्ली लाया जाएगा. इस घटना के बाद अब पूरी आईपीएल लीग के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, लीग में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ियों ने जल्द से जल्द अपने देश लौटने की इच्छा जताई है.
खिलाड़ियों की सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे
आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हालात की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, “यह लगातार बदलती स्थिति है. हमें अभी तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है. जाहिर है कि निर्णय सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.” वहीं मैच के बीच में रद्द होने के बाद बीसीसीआई की आपात बैठक शुरू हुई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हम धर्मशाला के पास ऊना से एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू को सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके. फिलहाल मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम खाली करा लिया गया है. टूर्नामेंट का भविष्य कल की स्थिति पर निर्भर करेगा. इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.”
‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…
पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा… भारतीय सेना के शौर्य पर जानें क्या बोले सहवाग-धवन- हरभजन
अंबाती रायडू को 7 घंटे में 29 हजार लोगों की लताड़, भारत-पाक तनाव के बीच ट्वीट से बुरे फंसे