ये दोनों घटनाएं 14वें ओवर में हुई, जब अभिषेक शर्मा के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके पैड पर लगी. अंपायर ने इसे नॉट आउट दे दिया. शुभमन गिल ने इस पर डीआरएस कॉल ले लिया. थर्ड अंपायर ने इसका रिव्यू किया, इस दौरान टीवी रिप्ले में यह तो दिखाया गया कि शर्मा विकेटों के सामने हैं और गेंद सीधा स्टंप्स पर जा रही है, लेकिन उन्होंने गेंद कहां पिच हो रही है, इसे नहीं दिखाया और अभिषेक को अंपायर्स कॉल पर नॉट आउट करार दिया. इसके बाद शुभमन गिल अंपायर से उलझ गए, लेकिन इसी मौके पर अभिषेक शर्मा उन्हें शांत कराते रहे.
इसके बाद उसी ओवर में उन्होंने जब अभिषेक डीआरएस से बच निकले, तो गिल इस फैसले से नाखुश थे और अंपायर से बहस करने के बाद कुछ देर इधर उधर देखते रहे. इसी दौरान जब अभिषेक फिजियो की मदद से इलाज ले रहे थे, गिल उनके पास आए और हंसी में उन्हें हल्का सा पैर मारते नजर आए, इसका कारण समझ में तो नहीं लेकिन शायद समय बर्बाद करने की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने अभिषेक के पैर में हल्की सी चपत लगाई. खैर अभिषेक की पारी ज्यादा देर नहीं चली और वे अगले ही ओवर में आउट हो गए और उस वक्त गिल फील्ड पर मौजूद नहीं थे. Shubman Gill Kicks Abhishek Sharma Playfully.
वहीं मैच की बात करें तो पहली पारी में, गिल और जोस बटलर की शानदार फिफ्टी के साथ बी साई सुदर्शन की 48 रन की तेज पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 224/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. SRH के लिए जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत धमाकेदार रही, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 4.3 ओवर में ही 49 रन जोड़ दिए. लेकिन अभिषेक शर्मा के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका और उनकी पूरी पारी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है, वहीं एसआरएच 10 मैचों में 6 हार के बाद 9वें नंबर पर है.
इन्हें भी पढ़ें:-
‘सब दोषी, मेरा भी गुनाह…’, GT के खिलाफ हार के बाद बोले पैट कमिंस, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार
अवनीत कौर की फोटो लाइक कर फंसे विराट, फिर आई सफाई, इसे बताया जिम्मेदार
IPL 2025 के तुरंत बाद शुरू होगी ये T20 लीग, सूर्यकुमार, श्रेयस और शिवम दुबे होंगे हिस्सा