IPL 2025 Abhishek Sharma Six worth 5 Lakhs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. चार टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. हालांकि इनके बीच टॉप-2 में जगह बनाने की जंग अब भी चल रही है. शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ, जिसमें आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैदान के चारों ओर रन बरसाए गए और विशेष रूप से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बारिश कर दी.
इस दौरान अभिषेक शर्मा ने एक इतना लंबा छक्का जड़ा कि गेंद बाउंड्री लाइन के पास खड़ी एक कार के शीशे से जा टकराई और उसे तोड़ दिया. आमतौर पर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह कार पुरस्कार में दी जाती है, लेकिन अभिषेक ने उसी कार का शीशा तोड़ दिया. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक शर्मा को अब इस टूटे हुए शीशे के लिए भारी जुर्माना भरना होगा और इसका कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
#AbhishekSharma starts with fireworks! Sends it sailing for six!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 23, 2025
Will #RCB find a way to contain the onslaught in their #Race2Top2?
Watch the LIVE Action 👉 https://t.co/SI62QyCPRK#IPLOnJioStar 👉 #RCBvSRH | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/fQJxgRorEu
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान कार का शीशा तोड़ता है, तो उसे ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट विकास के लिए ₹5 लाख की कीमत वाले क्रिकेट किट दान करने होंगे. टाटा आईपीएल का आधिकारिक स्पॉन्सर है और यह पहल खेल को ग्रामीण इलाकों में बढ़ावा देने और वहां की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. ऐसा एक और वाकया LSG बनाम SRH मैच के दौरान हुआ था जब मिशेल मार्श ने भी एक छक्के से कार का शीशा तोड़ दिया था और उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ा था. लोगों को अभिषेक शर्मा का सिक्स पसंद आया. सोशल मीडिया पर कहा गया, एक कलाकार, जिसने कार की मरम्मत करते हुए 5 लाख की कलाकृति बनाई है.
Abhishek Sharma is an artist to create a ART worth of 5 Lakh+car repairment 💥💥💥#RCBvsSRH #RCBvSRH #SRHvsRCB #SRHvRCB pic.twitter.com/owV8Dk2h6F
— The Sports Feed (@thesports_feed) May 23, 2025
RCB के खिलाफ SRH का दबदबा
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाजों ने खासकर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 17 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया और 94 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत एसआरएच ने 231 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. इसके जवाब में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दोनों के आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और पूरी टीम 189 रन पर आउट हो गई. इस तरह एसआरएच ने 42 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.
किसी को भी नहीं बख्शते विराट, अब अभिषेक शर्मा को ऐसे दिखाया एग्रेशन, Video
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आया सबक, ब्रायन बेनेट की ऐतिहासिक पारी से मिला संदेश
‘खुश नहीं हूं…’, RCB के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद भी निराश हैं ईशान, बताई ये वजह