गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी- IPL 2025 में सबसे नीचे रहेगी RCB, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हैं, और दिग्गज भविष्यवाणियां कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आरसीबी इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रह सकती है, जिसके पीछे उनकी दिलचस्प वजह भी है. Adam Gilchrist prediction for RCB in IPL 2025.

By Anant Narayan Shukla | March 22, 2025 10:50 AM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है. आज शनिवार 22 मार्च को इसके शुरू होने से पहले ही चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. क्रिकेट जगत के दिग्गजों की भविष्यवाणियां और टिप्पणियां पहले से ही सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एक मजाकिया लेकिन दिलचस्प भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रह सकती है. लेकिन उन्होंने इसके लिए जो कारण बताया है वो और भी दिलचस्प है. 

गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यंग्य किया है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि RCB के अंतिम स्थान पर रहने की पूरी संभावना है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इसका विराट कोहली से कोई लेना-देना नहीं है. उनके प्रशंसकों से भी मेरी कोई शिकायत नहीं, लेकिन आरसीबी को अपने एजेंटों से बात करनी होगी.” उन्होंने यह बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को चिढ़ाने के लिए कही जो उसी पॉडकास्ट में मौजूद थे. Adam Gilchrist prediction for RCB in IPL 2025.

RCB की टीम संरचना

RCB ने इस बार के मेगा नीलामी में तीन इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शामिल किया है, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल. जहां साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया, वहीं लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली. इसके अलावा, 2.60 करोड़ रुपये में युवा ऑलराउंडर बेथेल को भी टीम में शामिल किया गया. RCB ने सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि दो प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पर भी दांव लगाया है. उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में और पावर-हिटर टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

गिलक्रिस्ट की इस टिप्पणी के बाद चर्चा और तेज हो गई कि क्या इंग्लिश खिलाड़ियों की अधिकता RCB के लिए सही रणनीति साबित होगी या नहीं. गिलक्रिस्ट का यह बयान भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया हो, लेकिन इसने क्रिकेट प्रेमियों और RCB फैंस के बीच हलचल मचा दी है. उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों की अधिकता को टीम के प्रदर्शन से जोड़ते हुए यह टिप्पणी की. जिससे यह बहस छिड़ गई कि क्या RCB की रणनीति इस बार सफल होगी या फिर टीम को फिर से निराशा का सामना करना पड़ेगा. 

आईपीएल में पिछले पांच साल में RCB का प्रदर्शन

आईपीएल 2019 में आरसीबी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था, जब वे आठ टीमों में आखिरी स्थान पर रही थी. हालांकि, पिछले पांच सीजन में उन्होंने चार बार प्लेऑफ में जगह बनाई. पिछले सीजन की शुरुआत में आरसीबी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन लीग चरण के आखिरी मुकाबले में उन्होंने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया था. स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी ने अब तक एक भी बार खिताब जीतने में सफलता नहीं पाई है.

नए कप्तान के साथ उतरेगी RCB

इस बार टीम ने बड़ा बदलाव किया है और रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान को हटाकर पाटीदार को कप्तान बनाए जाने के फैसले को विराट कोहली का भी समर्थन प्राप्त है. उनकी कप्तानी की पहली परीक्षा आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले पहले मैच में होगी. यह मुकाबला आज 7.30 बजे शुरू होगा.  

IPL 2025 RCB स्क्वाड

बल्लेबाज- रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल और स्वस्तिक चिकारिया 

विकेट कीपर- फिल साल्ट, जितेश शर्मा

गेंदबाज- जोश हजेलवूड, रशिक दार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान थुशारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल शामिल हैं. 

ऑलराउंडर– लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमेरियो शेफर्ड, मनोज भांडेगे, जैकब.

इनपुट आशीष राज.

लंबे-लंबे छक्के और हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी का प्रैक्टिस सेशन देख दहल जाएंगे RCB और MI, Video

केन विलियम्सन की भविष्यवाणी, बताया- IPL 2025 में कैसा रहेगा विराट कोहली का प्रदर्शन

IPL में 17 साल- विकेट के बीच कितना दौड़े, विराट, रोहित और धोनी, किमी में आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version