IPL 2025 PBKS after 11 Years in Shreyas Iyer Captainship: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर इस सीजन 11 मैचों में अपनी 7वीं जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब इस बार गजब के कीर्तिमान रच रही है. उसने अपने होम ग्राउंड पर सीजन का सबसे लोएस्ट टोटल बचाया तो कई टीमों को उनके घर में जाकर मात दी है. 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब ने अपने दूसरे होमग्राउंड धर्मशाला में 37 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने आखिरी जीत 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीती थी. पिछले दो संस्करणों में उन्होंने यहां चारों मैचों में से प्रत्येक में हार का सामना किया था. इस जीत के साथ टीम ने 11 मैचों में 15 अंक हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन पार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें