IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का ऐतिहासिक आगाज आज शनिवार 22 मार्च को होने वाला है. IPL 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान के रूप में मैदान संभालते ही वे न सिर्फ नई भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इतिहास रचने का भी मौका होगा. इस मुकाबले में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास कप्तान और बल्लेबाजी में व्यक्तिगत कीर्तिमान स्थापित करने का भी मौका होगा.
अजिंक्य रहाणे IPL में पहले ही अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से छाप छोड़ चुके हैं. इस बार, उनके पास दोहरी जिम्मेदारी होगी. बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ कोलकाता को एक सफल शुरुआत दिलाने की. हालांकि, उनके पास यह अनुभव पहले से है क्योंकि वे IPL इतिहास में दो अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. अब वे तीसरी टीम के कप्तान के तौर आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. KKR vs RCB
तीन टीमों की कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे IPL के इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) के लिए 2017 में, स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में एक मैच में टीम की कप्तानी की थी. फिर राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 2018 और 2019 सीजन में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. अब IPL 2025 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान उन्हे नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, श्रेयस अय्यर भी IPL में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 2018 से 2020 तक, उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 2022 और 2023 सीजन में नेतृत्व किया था. अब उन्हे PL 2025 सीजन के लिए, पंजाब किंग्स (PBKS) का नया कप्तान चुना गया है .
55 रन बनाते ही टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड
इसके अलावा रहाणे के पास एक और व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. अगर रहाणे 55 रन बना लेते हैं, तो वे धोनी, रोहित और वॉर्नर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद रहाणे RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-3 में जगह बना सकते हैं.
रहाणे ने अब तक RCB के खिलाफ 25 मैचों में 35.47 की औसत और 131.85 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. जिसमें चार अर्धशतक और एक शतकीय पारी शामिल हैं. अगर वे इस मैच में 55 रन और बना लेते हैं, तो वे 800 रनों के क्लब में प्रवेश कर लेंगे और RCB के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में धोनी, रोहित और वॉर्नर के साथ शामिल हो जाएंगे.
बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 36 मैचों में 39.27 की औसत और 141.87 की स्ट्राइक रेट से 864 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 23 मुकाबलों में 862 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 33 मैचों में 831 रन बनाए हैं. अब रहाणे के पास दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का अच्छा मौका होगा.
IPL 2025: केकेआर और आरसीबी की स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.