Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात और सीमा पर चल रहे भारी तनाव ने देश को एकजुट कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से भारत के ऊपर 7 मई से लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को 6 मई की रात ध्वस्त कर दिया था. इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेटरों ने इंडियन आर्मी के साहस और जवाबी हमले की भरपूर प्रशंसा की है, लेकिन अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने लोगों का पारा बढ़ा दिया.
पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू को गुरुवार धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच रद्द होने के बाद रायडू ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, एक आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा कर सकती है (“An eye for an eye makes the world blind..”). उन्होंने इसके साथ में तीन हाथ जोड़ने वाले इमोजी लगाए गए थे. उनके इस ट्वीट पर 1 घंटे में 12 हजार से ज्याादा लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. (Ambati Rayudu faces Social Media Backlash over tweet amid India Pakistan Tention)
An eye for an eye makes the world blind..🙏🙏🙏
— ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
अंबाती के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर क्लास लगा दी.
Pathetic tweet, Ambati.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2025
I used to have a bit of sympathy for you, considering how you didn't get the chances you deserved, but today you’ve made sure that it's gone. Happy that you were dropped and now, I have a whole new opinion of you:
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 8, 2025
Ambati Rayudu ek nihayat hi chootiya aadmi hai.
You are talking about eye, unhone do baaju kaat diye, now they are coming for us. Iske saamne Dhoni ke baare me kuch galat bol toh bhadak jaayega.
— Krishna (@Atheist_Krishna) May 8, 2025
एक यूजर ने लिखा, कोहली ने तेरे साथ सही किया था, जो विजय शंकर को ले गया था.
Kohli ne tere sath sahi kiya tha jo Vijay Shankar ko le gaya tha
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 8, 2025
हालांकि उनके इस ट्वीट का असली मतलब अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व खिलाड़ी को जमकर निशाने पर लिया और उन्हें ‘देशद्रोही’ तक कह डाला. हालांकि बाद में 39 वर्षीय रायडू ने बाद में अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि देशभक्ति और शांति एक साथ चल सकते हैं. उन्होंने लिखा, “An eye for an eye makes the whole world blind. यह कमजोरी की नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता की याद दिलाने की बात है. न्याय दृढ़ होना चाहिए, लेकिन मानवता की भावना कभी खोनी नहीं चाहिए. हम अपने देश से गहरा प्रेम कर सकते हैं और फिर भी दिल में करुणा रख सकते हैं. देशभक्ति और शांति एक साथ चल सकते हैं.”
रायडू को संभवतः अपनी गलती का एहसास हो गया. इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा की कामना की. उन्होंने लिखा, “ऐसे क्षणों में हम डर से नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ एकजुट होकर खड़े होते हैं. मैं अपनी भारतीय सेना के प्रति बहुत आभारी हूँ जो असली नायक हैं जो बेजोड़ साहस, अनुशासन और निस्वार्थता के साथ राष्ट्र का भार उठाते हैं. आपके बलिदानों को अनदेखा नहीं किया जा सकता. आपकी बहादुरी ही तिरंगे को ऊंचा रखती है और हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखती है। आपकी ताकत हमेशा हमें सुरक्षा की ओर ले जाए और आपकी सेवा एक और अधिक शांतिपूर्ण कल का मार्ग प्रशस्त करती रहे. जय हिंद”
In moments like these, we stand united not in fear, but in resolve. I feel immense gratitude to our Indian Army who are the real heroes who carry the weight of a nation with unmatched courage, discipline, and selflessness🙏🏻
— ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
Your sacrifices don't go unnoticed. Your bravery is what…
IPL मैच रद्द PSL दुबई शिफ्ट
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात की वजह से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है. वहीं धर्मशाला में 11 मई को होने वाला पंजाब और मुंबई (MI vs PBKS) के बीच का मैच को अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है. आईपीएल के आने वाले मैचों पर भी बीसीसीआई जल्दी ही निर्णय करने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशी खिलाड़ी अपने घर वापस जाना चाहते हैं. वहीं पाकिस्तान ने अपने सुपर लीग को दुबई में शिफ्ट कर दिया है.
भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को किया निष्क्रिय
इस बीच भारत ने गुरुवार रात कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को निष्क्रिय कर दिया है. भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे उत्तरी शहरों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. मंत्रालय ने कहा, “इन खतरों को हमारी काइनेटिक और नॉन काइनेटिक क्षमताओं का उपयोग करते हुए तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया.” इस कार्रवाई में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भारत के हमलों से डर, PSL लेकर भागा पाकिस्तान, इस देश में होगा आयोजन
वानखेड़े से ओवल तक: टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के करियर की सबसे यादगार पारियां
India Pakistan War: ‘शुक्रवार को IPL मैच खेला जाएगा’ अरुण धूमल ने दी फैंस को खुशखबरी
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ