Home Cricket IPL 2025 IPL 2025 सुरक्षा में आया खास हथियार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी पहल

IPL 2025 सुरक्षा में आया खास हथियार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी पहल

0
IPL 2025 सुरक्षा में आया खास हथियार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी पहल
Anti Drone System to be Install in Stadiums during IPL 2025.(Motera Stadium, Image: Social Media/X)

IPL 2025 Security Upgrade: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसका असर खेलों की दुनिया, खासतौर पर क्रिकेट पर भी पड़ा है, जो भारत में सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि भावना है. इसी कड़ी में अब भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सभी मैचों में सुरक्षा को और मजबूत करने का फैसला लिया गया है. इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, हर स्टेडियम पर एयरस्पेस को सुरक्षित रखने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम “वज्र सुपर शॉट” की तैनाती की जा रही है.

कोलकाता में केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के मैच से शुरू होकर, हर आईपीएल 2025 वेन्यू पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया. भारतीय एंटी-ड्रोन सिस्टम, जिसे “वज्र सुपर शॉट” के नाम से जाना जाता है, आईपीएल 2025 के हर मैदान पर एयरस्पेस की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. यह पहल एक निजी कंपनी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से ली जा रही है, जो हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया कदम है.

यह एंटी-ड्रोन सिस्टम स्टेडियम के 4 किलोमीटर के दायरे में किसी भी ड्रोन की पहचान कर सकता है और उसके कम्युनिकेशन सिग्नल को बाधित कर संभावित खतरे को निष्क्रिय कर सकता है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मैच से इसकी शुरुआत की गई है और इसे आईपीएल 2025 के शेष सभी मैचों में लागू किया जाएगा.

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से क्रिकेट देश में एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंधों को समाप्त करने की वकालत की. गांगुली ने कहा, “100 प्रतिशत, भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ना चाहिए. सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. यह मजाक बन गया है कि हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं. आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू होने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से कोई सीरीज नहीं खेली गई है और आगे भी ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा क्रिकेट जगत के सभी दिग्गजों ने इस पर आक्रोश जताया है. आईपीएल मैच के दौरान सभी टीमों ने काली पट्टी बांधकर अपने मैच खेले.

यह खबर न्यूज एजेंसी ANI से ली गई है.

KKR vs PBKS मैच रद्द होने के बावजूद बदल गई पॉइंट्स टेबल, MI को पीछे छोड़ आगे बढ़ गई ये टीम

IPL 2025 में कौन सी टीम मार सकती है 300 रन, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास है जवाब

पंजाब किंग्स के 4.2 करोड़ रुपये के स्टार का एक और फ्लॉप शो, विशेषज्ञों ने बेरहमी से की खिंचाई

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version