अनुष्का ने जमकर लिए विराट के मजे
दरअसल, प्यूमा के एक इवेंट के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों एक साथ मंच पर नजर आए. जहां दोनों ने जमकर एक-दूसरे का मजाक उड़ाया और साथ ही काफी मस्ती भी की. अनुष्का शर्मा से कई सवाल पूछे जाते हैं, जिसका वह बेबाकी से जवाब भी देती हैं. वीडियो की शुरुआत में जब अनुष्का शर्मा से पूछा जाता है कि वह अपने मोबाइल में कोहली का नंबर किस नाम से सेव कर रखी हैं. तो जवाब में अनुष्का कहती हैं ‘पति परमेश्वर’. हालांकि, बाद में जब अनुष्का को कोहली की स्लेजिंग करने का टास्क दिया गया तो वह इसे पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ती.
अनुष्का के स्लेजिंग पर कोहली ने दिया करारा जवाब
वीडियो में आगे होस्ट अनुष्का शर्मा को अपनी पति विराट को स्लेज करने के लिए कहता है, जिस पर विराट को रियेक्ट करना होता है. ऐसे में दोनों स्टेज पर खड़े हो जाते हैं और विराट बैटिंग करने की एक्टिंग करते हैं जबकि अनुष्का विकेटकीपिंग. विकेट से पीछे से स्लेज करते हुए अनुष्का, विराट से कहती हैं ‘कम ऑन विराट आज 24 अप्रैल है आज तो रन बना ले’. इतना बोलने के साथ ही अनुष्का विराट को पीछे से गले लगा लेती हैं. लेकिन कोहली ने भी अनुष्का की स्लेजिंग का जवाब देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. कोहली ने अनुष्का को जवाब देते हुए कहा कि ‘अबे जितने तुम्हारी टीम ने जून-जुलाई में रन नहीं बनाए होंगे उतने मैच हैं मेरे.’
आईपीएल 2023 में विराट का शानदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 शानदार रहा. उनके बल्ले से जमकर रन निकले. कोहली ने 14 मैचों में 53.25 के औसत से कुल 639 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियों के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए. हालांकि, इस सीजन भी आरसीबी आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही. बैंगलोर को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
Also Read: बैटिंग के बाद Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने एशिया के पहले खिलाड़ी