ऐरोन फिंच ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि LSG की पूरी टीम रन बनाने के लिए केवल नकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर निर्भर है. ऐसे में अगर उनकी गेंदबाजी भी मार खा जाती है तो उनका जीतना कठिन हो जाता है. पंत का विकेट के पीछे रहना इसका बहुत बड़ा कारण है क्योंकि विकेट के पीछे से वह ठीक से अपने गेंदबाजों से बात नहीं कर पाते है. फिंच ने कहा, “विकेटकीपर होते हुए किसी भी तरफ की कप्तानी करना काफी मुश्किल होगा. आपको अपने गेंदबाजों से बात कारने के लिए ओवर के बीच में केवल कुछ पल मिलते है. ऊपर से स्टॉप-क्लॉक रूल के कारण वह समय और कम हो जाता है. यह बहुत कठिन हो सकता है- एक गेंदबाज का प्लान हर गेंद के साथ बदल सकता है. वैसे ही ऋषभ का प्लान भी कभी भी बदल सकता है. आप देख ही सकते है कि वह कितना गुस्सैल और चिड़चिड़ा हो जाता है जब प्लान के मुताबिक चीजें ना हो रही हो.”
पूरन को कई बार ऋषभ और गेंदबाजों के बीच की कड़ी बनना पड़ता है क्योंकि ऋषभ स्टम्प के पीछे रहते है. ऐसे में बहुत बार जो बात ऋषभ समझाना चाहते हैं वह गेंदबाजों तक नहीं पहुँच पाती जिस कारण खेल का रुख बदल जाता है. इसका उपाय बताते हुए फिंच ने कहा, “शायद अब समय आ गया है कि ऋषभ ग्लव्स पूरन को थमा दें. ताकि ऋषभ खेल की गति बना सके और अपने आक्रमण से सीधा बात कर पाए.”
अब तक के प्रदर्शन पंत 5 बार सिंगल-डिजिट स्कोर, एक डक और केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं. रविवार को हुए मैच में, पंजाब के खिलाफ पंत चौथे नंबर पर आए. उन्होंने 17 गेंदों में केवल 18 रन ही बनाए. इस सीजन में पंत का ऐवरेज 12.80 का है और उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे जा चुका है. जबकि ऋषभ का आईपीएल कैरियर बेहतरीन रहा है. आईपीएल में खेले गए अपने 122 मैचों में पंत ने 3412 रन बनाए है जिसमे 19 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है. उनका अब तक का ऐवरेज 33.13 का है. हालांकि इस सीजन वे संघर्ष कर रहे हैं.
हालांकि एलएसजी भले ही 7वें पायदान पर है, लेकिन उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं. 11 मैचों में उसके 10 पॉइंट्स हैं, फिलहाल उसे तीन मैच और खेलने हैं और अगर वह तीनों मैच जीत ले, तो अंतिम चार में जगह बना सकती है. उसके आगामी तीन मैच क्रमशः 9 मई को आरसीबी, 14 मई को गुजरात टाइटंस और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
धोनी के लिए बदले नियम, क्रिकेट को हो रहा नुकसान, सुनील गावस्कर ने IPL के इस नियम को ठहराया जिम्मेदार
बिहार का ऐसा विकास; स्टेडियम, स्वीमिंग पूल देख लोग भी हैरान, ‘खेलो इंडिया’ के लिए ऐसी है तैयारी
रोहित शर्मा बनाएंगे ये दो बड़े कीर्तिमान, दूसरा तो कोई इंडियन अब तक नहीं कर पाया हासिल