दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आरसीबी के खिलाफ हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि हमारी टीम ने 10-15 रन कम बन पाए. पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया. उन्होंने माना कि टीम ने कुछ कैच छोड़े, जो भविष्य में सुधारने की जरूरत है. अक्षर ने आगे कहा, “इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-गति वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया. हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे. हम लगातार विकेट खोते रहे. अगर कोई बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताता, तो वह तेजी से रन बना सकता था, हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे.”
केएल राहुल को इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. लेकिन वे भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके. हालांकि वे दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 39 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. अक्षर ने इस पर कहा, “केएल राहुल इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि उनको एक नंबर नीचे उतारा गया. इसलिए उसे नंबर 4 पर भेजा, खासकर क्योंकि मैदान का एक किनारा छोटा था.”
DC vs RCB मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन तीसरी हार है. वहीं आरसीबी ने 7वीं जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया.
फूला हुआ गुब्बारा है बाबर आजम! मो. आमिर ने विकेट लेकर मनाया ऐसा जश्न, शांत कराते रहे विवियन रिचर्ड्स
‘मैं गारंटी ले सकता हूं…’, ऋषभ पंत पर जहीर खान का भरोसा कायम, हार के बाद कह दी बड़ी बात
मुंबई इंडियंस का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, CSK-RCB तक छूट गए पीछे