आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने सिर्फ 17 साल और 291 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक पूरा किया, जो उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने वाला तीसरा सबसे कम उम्र का बल्लेबाज बना देता है. आयुष से कम उम्र के बल्लेबाजों में उनके अंडर 19 टीम के साझेदार बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सबसे ऊपर हैं, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल 14 साल 32 दिन में फिफ्टी जड़ी थी. जबिक दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ही रियान पराग हैं, उन्होंने 17 साल और 175 दिन में 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयुष हैं. उनके बाद 18 साल 169 दिन के साथ संजू सैमसन हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2013 में और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 18 साल 169 दिन की उम्र में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 2018 में अर्धशतक लगाकर पांचवें स्थान पर हैं.
इसके साथ आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी यही रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे अब सीएसके के लिए भी सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने फिफ्टी जमाई हो. 21 साल की उम्र में सुरेश रैना ने CSK के लिए अपनी पहली अर्धशतक बनाई थी, अब इस पर आयुष का कब्जा हो गया है. आरसीबी ने भले ही यह मैच सीएसके के पंजों से केवल दो रन से छीन लिया हो, लेकिन आयुष अपनी पारी से छा गए. उन्होंने सीएसके और भारत के भविष्य की झलक दिखला दी है.
वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी ने विराट कोहली, जैकब बेथेल और रोमरियो शेफर्ड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 213 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके 211 रन ही बना सका. रोमांचक मैच में जीत के साथ आरसीबी के झंडे बुलंद हैं, अब वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है और प्लेऑफ के काफी नजदीक पहुंच चुकी है, जबकि सीएसके इस सीजन सबसे निचले पायदान पर खिसक चुका है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार.
इन्हें भी पढ़ें:-
IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, रवींद्र जडेजा ने तारा बना दी गेंद, Video में देखें कहां तक गई
IPL का महारिकॉर्ड बना गए धोनी, RCB के खिलाफ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
‘IPL 2025 की सबसे खराब अंपायरिंग’ CSK के साथ हो गया खेला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल