24.1 C
Ranchi
Advertisement

55 गेंद पर 141 रन जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को मिलेगा BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट! इन खिलाड़ियों की भी बदल सकती है किस्मत

BCCI Central Contracts: कुछ ही दिनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला है. इसमें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है. अभिषेक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सभी को प्रभावित किया है. एक मैच में उन्होंने 55 गेंद पर 141 रन बना दिए थे. अभिषेक के अलावा नीतीश रेड्डी, अरुण चक्रवती और हर्षित राणा को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है.

BCCI Central Contracts: कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ दिनों के अंदर ही 2025-2026 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की अपनी वार्षिक सूची की घोषणा करने वाला है. इसमें कुछ नये नाम देखने को मिल सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 के एक मैच में 55 गेंद पर 241 रनों की पारी खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बीसीसीसीआई का अनुबंध मिल सकता है. अभिषेक के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा पर भी बीसीसीआई की नजर है. साथ ही साथ वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है, जिन्होंने हाल ही में टी20I मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 2025 में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में अहम भूमिका निभाई है. Abhishek Sharma can get BCCI central contract these players can also get chance

नीतीश रेड्डी ने BGT में किया था प्रभावित

अभिषेक वर्तमान में टी20 प्रारूप में भारत के जाने-माने सलामी बल्लेबाज हैं, जहां वे संजू सैमसन के साथ खेलते हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ सलामी जोड़ी बनाते हैं. सनराइजर्स के ही एक और बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने के बाद टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. वहीं, हर्षित राणा हाल के दिनों में सभी प्रारूपों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नियमित हिस्सा रहे हैं.

रोहित, कोहली के लिए ग्रेड A+ मिलना तय

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ए+ श्रेणी में रखा जाना तय है. पिछले साल वार्षिक रिटेनर से बाहर रखे गए श्रेयस अय्यर की भी वापसी की उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है और उन्होंने पिछले दिनो आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में श्रेयस सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. यह देखना अभी बाकी है कि मोहम्मद सिराज खुद को अपग्रेड होते हुए देखेंगे या नहीं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे में हार के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद से उनकी चर्चा चयन के लिए नहीं हुई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2-3 खिलाड़ियों को छोड़कर, ग्रेडिंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे.

बीसीसीआई ने बनाया है चार ग्रेड

अनुबंधों को चार ग्रेड में विभाजित किया गया है, जहां ए-प्लस श्रेणी को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ए श्रेणी को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. ग्रेड बी और सी श्रेणी के लोगों को क्रमशः 3 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. बीसीसीआई के नियम के अनुसार, जिन क्रिकेटरों ने कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी-20 मैच खेले हों, उन्हें अनुपात के आधार पर ग्रेड सी सूची में शामिल किया जाएगा. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में अनुबंधों की घोषणा की जाएगी और साथ ही भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल

Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप विजेता पर लगा भारी जुर्माना, आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel