टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई एक वैकल्पिक योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत आईपीएल के कुछ स्थानों तक सीमित किया जा सकता है. इसमें रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मामलों में एक हफ्ता बहुत लंबा समय होता है. बोर्ड एक कंटिन्जेंसी प्लान बना रहा है. शुरुआती संकेत यही हैं कि अगर अगले हफ्ते तक लीग दोबारा शुरू होती है, तो कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में बचे हुए मुकाबले कराए जा सकते हैं. यदि सीमा पर स्थिति सामान्य होती है, तो मूल वेन्यू को भी बरकरार रखा जा सकता है.”
IPL 2025 अस्थायी रूप से स्थगित
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के अब तक 57 मैच हो पाए हैं. आखिरी मैच (58वां) पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें 10.1 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसे रद्द कर दिया गया. अब आईपीएल जब दोबारा शुरू होगा, तब यह मैच भी फिर से खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाने हैं (लीग स्टेज के 70 और 2 क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल सहित). ऐसे में अभी सीजन के 16 मैच बाकी हैं, जिनका शेड्यूल 1 हफ्ते बाद आ सकता है.
टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? अनिल कुंबले की च्वाइस; गिल या पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी
‘डॉक्टर बनना था, लेकिन…’ पूर्व सुरक्षाकर्मी ने खोल दिया हाफिज सईद का कच्चा चिट्ठा, कहा- पाकिस्तान में हैं 10 लाख आतंकी
IPL 2025: क्या फिर से खेला जाएगा DC vs PBKS मैच? या वहीं से होगी शुरुआत जहां छूटा था