24.9 C
Ranchi
Advertisement

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Glenn Philips ruled out of IPL 2025: गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में दूसरा झटका लगा है, ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सब्सिट्यूट फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए. पहले ही टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों से लौट चुके हैं. ग्लेन फिलिप्स अपनी फील्डिंग की वजह से चर्चा में आए थे, जब चैपियंस ट्रॉफी में उन्होंने विराट कोहली का कैच लेकर सबको हैरान कर दिया था.

Glenn Philips Ruled Out of IPL 2025: आईपीएल में सबसे धमाकेदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है. पहला तब लगा था, जब उसके तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा केवल दो मैच खेलने के बाद अपने घर लौट गए. उनकी सेहत पर इससे कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन अब उसे एक और झटका लगा है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया गया है. वह गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान सब्सिट्यूट फील्डर के रूप में क्षेत्ररक्षण करते समय ग्रोइन चोट का शिकार हो गए थे. ग्लेन फिलिप्स अपनी फील्डिंग की वजह से चर्चा में आए थे, जब चैपियंस ट्रॉफी में उन्होंने विराट कोहली का कैच लेकर सबको हैरान कर दिया था. उसी समय फिलिप्स की फिटनेस का राज बाहर आया था, जिसे बरकरार रखने के लिए वे रोज 800 पुशअप्स लगाते हैं. 

फिलिप्स इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए थे. अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर फिलिप्स को उसी के कारण चोट लगी थी. बाउंड्री बचाने की कोशिश करते समय चोटिल हो गए और 28 वर्षीय इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 अभियान बिना किसी मैच के ही समाप्त हो गया. यह चोट फिलिप्स के लिए एक निराशाजनक मोड़ है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में अपनी शानदार फील्डिंग से ध्यान आकर्षित किया था. उनकी शक्तिशाली बैटिंग क्षमता से इस साल के आईपीएल में उनके प्रभाव के लिए उम्मीदें जगी थीं. गुजरात टाइटन्स ने एक संक्षिप्त आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “गुजरात टाइटन्स ग्लेन को जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हैं.”

Image 48
Glenn philips in pain after ball hit his groin area. Image: koth gaming/x

फिलिप्स की इस समय पर हुए बाहर होने से गुजरात टाइटन्स की चिंताएँ बढ़ गई हैं, क्योंकि वे टूर्नामेंट के दौरान आगे बढ़ने के लिए अपनी रणनीतिक योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं. दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इतनी जल्दी खोने से उनकी आगामी योजनाओं पर असर पड़ सकता है. अब उनके हटने के बाद गुजरात को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को पूरा करने के लिए नए खिलाड़ी को जोड़ना पड़ सकता है. 

गुजरात टाइटन्स ने इस आईपीएल सीजन की मजबूत शुरुआत की है. उनके टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी लाइनअप, जिसमें साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात 5 मैचों में से चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं. गुजरात अपने छठे मैच के लिए 12 अप्रैल शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने होगी. 

‘अबे मेरा क्या ले रहा है? वो ले…’ रोहित शर्मा का वही अंदाज, आंधी के बीच तूफान बने बोल्ट, देखें Video

शर्म, अफसोस, फक्र…; मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, अंग्रेजी के बवाल पर दिया जवाब, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel