पृथ्वी शॉ की नहीं कम हो रही है मुश्किलें, सेल्फी विवाद में नोटिस हुआ जारी

दिल्ली के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुश्किलें भी बढ़ते जा रही है. दरअसल, सेल्फी विवाद ने एक बार फिर पृथ्वी की परेशानियां बढ़ा दी है. सोशल मीडिया इंफ्टुएंसर सपना गिल की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेता 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

By Saurav kumar | April 13, 2023 9:08 PM
an image

आईपीएल 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि इस सीजन में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का फॉर्म सबसे खराब रहा है और टीम ने अबतक खेले 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम के साथ-साथ दिल्ली के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुश्किलें भी बढ़ते जा रही है. दरअसल, सेल्फी विवाद ने एक बार फिर पृथ्वी की परेशानियां बढ़ा दी है. सोशल मीडिया इंफ्टुएंसर सपना गिल की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

पृथ्वी और उनके दोस्तों के खिलाफ नोटिस जारी

सोशल मीडिया इंफ्लुएसर सपना गिल के याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिल्ली कैपिटल्से युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ साथ उनके दोस्तों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. सपना गिल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे का रुख किया था. इसकी सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को की गई.

सपना के खिलाफ ये एफआईप मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में की गई थी. सपनी की याचिका के बाद ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा गया है.

सपना गिल ने लगाए थे गंभीर आरोप

सपना गिल के आवेदन के अनुसार, पृथ्वी शॉ और उसका दोस्त शोभित ठाकुर ने अपमार्केट क्लब में पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तो को देखा जो पार्टी कर रहे थे और कथित रूप से नशे में थे. शोभित ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेनी चाही और उनसे अनुरोध किया. लेकिन उन्होंने सेल्फी लेने से मना कर दिया और उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे. सपना गिल बचाव के लिए बीच में गयी और शॉ और उसके दोस्तों से शोभित को छोड़ने का अनुरोध करने लगी. बाद में शॉ ने उसके साथ भी बदसलूकी की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version