दिग्वेश के इस जश्न से अभिषेक शर्मा नाराज हो गए. आउट होकर लौटते वक्त अभिषेक ने सिर के पीछे हाथ ले जाकर बाल पकड़ने जैसा इशारा किया. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह इशारा दिग्वेश को चेतावनी देने जैसा था, जिनके लंबे बालअक्सर चर्चा में रहते हैं. दिग्वेश अपने सेलीब्रेशन के कारण बीसीसीआई से दो बार जुर्माना भी झेल चुके हैं, लेकिन इससे वे इससे बाज नहीं आ रहे. उनके इसी सेलीब्रेशन के बाद वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि अभिषेक मानो कह रहे हों कि “तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा.” दोनों के बीच हुई लड़ाई में ऐसा लगा कि अपशब्द भी कहे जा रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “दिग्वेश राठी अभिषेक शर्मा के साथ तीखी और गरमागरम बहस में उलझे… चोटी” चोटी के बाद उन्होंने कैंची वाली इमोजी भी शेयर की साथ में संकेत के रूप में एक व्यक्ति की चोटी को भी दिखाया.
राजीव शुक्ला ने शांत कराया मामला
हालांकि, मैच के बाद विवाद को शांत करने की कोशिश की गई. अंपायर ने मामले को शांत कराया. मैच के बाद खिलाड़ियों के हैंड शेक के दौरान भी दोनों के बीच तल्खी बनी दिखी, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस मामले में दोनों खिलाड़ियों से बात की, तब जाकर मामला शांत हुआ. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब इस बहस पर सवाल किया गया तो अभिषेक ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब ठीक है. इस दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में हंसते-मुस्कुराते बात करते भी देखे गए.
आईपीएल 2025 से बाहर हुआ लखनऊ
इस पूरे घटनाक्रम के बीच ये भी ध्यान देने वाली बात रही कि अभिषेक शर्मा ने मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लखनऊ के 205 रन के जवाब में एसआरएच ने 18.2 ओवर में ही 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर चल रही एसआरएच के बाद, इस हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 का सफर भी खत्म हो गया और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
निकोलस पूरन ने खोया आपा, अब्दुल समद हुए आउट तो पवेलियन की विंड शील्ड पर निकाला गुस्सा, Video
जिसे धोनी ने ‘स्टार’ बनाया, वही कह रहा- ‘अब आराम करने का समय आ गया है’
दिग्वेश राठी से जिस बहस को सुलझाने आए BCCI उपाध्यक्ष, उस पर क्या बोले अभिषेक शर्मा