क्रिस गेल की रेटिंग, रोहित और कोहली नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को दिए सबसे ज्यादा नंबर, धोनी के लिए कही बड़ी बात

IPL 2025 Chris Gayle Rating: भारतीय क्रिकेट की गहराई इतनी मजबूत है कि दो मजबूत टीमें एक साथ मैदान में उतारी जा सकती हैं. इसका श्रेय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल को जाता है, जिसने कई युवा सितारे गढ़े. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों की रेटिंग दी. उन्होंने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में कई युवाओं की तारीफ की.

By Anant Narayan Shukla | April 4, 2025 11:56 AM
an image

IPL 2025 Chris Gayle Rating: भारतीय क्रिकेट की गहराई और प्रतिभा का स्तर इस समय दुनिया में सबसे ऊंचे स्तर पर माना जाता है. क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों का मानना है कि भारत एक ही समय में दो प्रतिस्पर्धी टीमें मैदान में उतार सकता है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम को चुनौती देने में सक्षम होंगी. इसका एक मुख्य कारण भारतीय घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रभाव है, जिसने कई युवा क्रिकेटरों को निखरने और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर दिया है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ‘यूनिवर्स बॉस’ ने हाल ही में इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में भारतीय क्रिकेटरों की रेटिंग की. 

गेल लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और भारत में क्रिकेट के माहौल को बारीकी से समझते हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर उन्हें अंक दिए. क्रिस गेल ने युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 10 में से 9 अंक दिए. जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को एक ठोस बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. गेल ने कहा कि उन्हें जायसवाल का खेल बेहद पसंद है और वह उन्हें एक आक्रामक युवा बल्लेबाज के रूप में देखते हैं, जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो सकता है. Chris Gayle rates Indian Cricketers in IPL 2025.

गिल और सूर्यकुमार को भी 9 रेटिंग

इसके अलावा, गेल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी 10 में से 9 अंक दिए. गिल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल के वर्षों में उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी प्रभावशाली रहा है. गेल ने गिल को लेकर कहा कि वह भविष्य के सुपरस्टार हैं और उनमें अपार प्रतिभा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन युवा खिलाड़ियों को अधिकतम अंक न देकर उन्होंने उनकी संभावनाओं को खुला रखा है, ताकि वे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. गिल के अलावा भारतीय टी20 टीम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी गेल से 9 अंक मिले. गेल ने कहा कि सूर्या मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका खेल देखना हमेशा ही रोमांचक होता है.

अन्य खिलाड़ियों को मिली संतुलित रेटिंग

भारतीय टीम के अन्य उभरते सितारे अभिषेक शर्मा को 8 अंक मिले. गेल ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह गेंद को आक्रामक रूप से हिट करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि, गेल ने एसआरएच के इस पावर हिटर को निरंतरता में सुधार की जरूरत बताया.

वहीं शर्मा के साथ केएल राहुल को भी गेल ने 8 अंक दिए. राहुल भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, लेकिन उनके करियर में निरंतरता की कमी ने उनकी प्रतिष्ठा को कुछ हद तक प्रभावित किया है. गेल ने माना कि राहुल की प्रतिभा बेहतरीन है, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की जरूरत है.

श्रेयस अय्यर को भी गेल से 8 अंक मिले. यह एक ताज्जुब की बात रही. अय्यर ने भारतीय टीम और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. गेल ने अय्यर की बैटिंग स्टाइल और संयम की सराहना की. अब खेले गए दो मैचों में दो फिफ्टी के साथ अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है. लेकिन गेल ने उन्हें भी 8 नंबर दिए.

वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को गेल ने 7 अंक दिए. हार्दिक भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हैं, लेकिन हाल के वर्षों में चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया है. गेल ने माना कि हार्दिक एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा.

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को गेल ने 8 अंक दिए. पंत भारतीय टीम के सबसे आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. गेल ने कहा कि पंत का खेलने का अंदाज बेहद अनोखा है और वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि पंत का बल्ला अब तक खेले गए तीन मैचों में शांत ही रहा है. उन्होंने केवल 17 रन ही बनाए हैं, ऐसे में अब चौथे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

ऋतुराज गायकवाड़ को 7, एमएस धोनी को पूरा समर्थन

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को गेल ने 7 अंक दिए. गेल ने माना कि गायकवाड़ को अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उनमें बहुत क्षमता है और आने वाले समय में वह बड़ा नाम बन सकते हैं.

इसके अलावा, गेल ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह आईपीएल में बेहद मूल्यवान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, “धोनी का खेलना ही टीम के लिए एक प्रेरणा है. आप उन्हें दबाव में नहीं डाल सकते और न ही उनकी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना कर सकते हैं. वह जो भी करते हैं, उसमें टीम के लिए योगदान होता है.” गेल ने यह भी कहा कि अगर धोनी आईपीएल से संन्यास लेते हैं, तो यह टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.

बदसलूकी और फिर किट बैग पर मारी लात, यशस्वी जायसवाल ने इस खिलाड़ी के कारण छोड़ी मुंबई, रिपोर्ट

पहले परफ्यूम निकाला, अब काट खाई विराट की उंगली! फिर कर दी बड़ी डिमांड, देखें दुलारे खिलाड़ी का Video

धुआंधार जीत से KKR बमबम, SRH को हराकर तोड़ डाला CSK का रिकॉर्ड, रच दिए तीन नए कीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version