अगर बनना है प्रोफेशनल क्रिकेटर, तो ‘द वाल’ कोच राहुल द्रविड़ की कही बात आपको जाननी चाहिए

Rahul Dravid on How to be Good Professional Cricketer: पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पेशेवर तौर पर क्रिकेट से जुड़ने की चाह रखने वाले लोगों को सफलता के लिए खुद को परख कर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी.

By Anant Narayan Shukla | May 18, 2025 2:29 PM
an image

Rahul Dravid on How to be Good Professional Cricketer: राहुल द्रविड़ भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने न केवल क्रिकेट खेलने में बल्कि कोचिंग में भी उनका जलवा रहा है. भारतीय अंडर-19 टीम को बनाने और नई पीढ़ी तैयार करने में काफी मेहनत की. उनके नेतृत्व प्रशिक्षण में ही भारत ने 13 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब भी जीता. पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पेशेवर तौर पर क्रिकेट से जुड़ने की चाह रखने वाले लोगों को सफलता के लिए खुद को परख कर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी.

कोच के तौर पर भारत को टी-20 विश्व चैंपियन बनाने के बाद मौजूदा सत्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर रहे द्रविड़ ने ‘ जियो हॉटस्टार’ के ‘हल्ला बोल’ के एपिसोड में कहा, ‘‘ क्रिकेट में अच्छा होना और सिर्फ क्रिकेट का अभ्यास करना निश्चित रूप से आपको कुछ सफलता दिलायेगा. मैंने हालांकि जिन अच्छे और महान खिलाड़ियों के साथ काम किया है या ड्रेसिंग रूम साझा किया है उनमें एक चीज सामान्य देखी है, वह यह है कि वे वास्तव में अपनी क्षमता के बारे में जानते थे.’’

खुद के बारे में आप ही सबसे अच्छा जानते हैं

टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आप एक व्यक्ति के तौर पर खुद को पहचानते हैं और लगातार विकसित होते रहते हैं, तो आपके पास अपनी क्षमता को अधिकतम करने का सबसे अच्छा मौका होता है.’’

दूसरों से तुलना नहीं करना चाहिए

द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि वह तुलना में विश्वास नहीं करते. द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत मामला है, आप खुद को दूसरे लोगों के साथ आंक नहीं सकते, खुद की तुलना दूसरे लोगों से नहीं कर सकते. आपका काम खुद से और आपको जो कौशल मिले हैं, उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना है. यह तभी संभव है जब आप मैदान पर एक क्रिकेटर के रूप में और मैदान के बाहर एक व्यक्ति के रूप में भी विकसित होंगे.’’

फिलहाल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि पैर में चोट के कारण द्रविड़ बेहतर योगदान नहीं दे पाए और रॉयल्स का सफर भी इस सीजन निराशाजनक रहा. 12 मैचों में 3 जीत और 9 हार के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. उसका प्लेऑफ का सफर समाप्त हो चुका है, लेकिन अन्य टीमों का खेल वह जरूर बिगाड़ सकती है. 

अब शहबाज शरीफ के पास शील्ड लेकर पहुंचे शाहिद अफरीदी, ‘बुनियान-ए-मर्सूस’ की दी बधाई

‘विराट को समझाने की कोशिश की, लेकिन…’, कोहली रिटायरमेंट को पूर्व कोच ने बताया दुखद दिन

हरभजन सिंह का बयान कोहली फैंस को चुभ गया, धोनी से तुलना करते हुए ऐसा क्या बोल गए भज्जी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version