CSK Injury Update: दीपक चाहर का होगा स्कैन, बेन स्टोक्स के पैर की उंगलियों में लगी है चोट

चेन्नई सुपर किंग्स के दो स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शनिवार को चोटिल हो गये. उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की. दूसरी ओर स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि स्टोक्स की चोट उतनी गंभीर नहीं है.

By Agency | April 9, 2023 11:50 PM
an image

चेन्नई सुपरकिंग्स और भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और उनका स्कैन किया जायेगा. मैच में चाहर ने मुकाबले के शुरू में एक ओवर किया लेकिन इसके बाद वह पवेलियन लौट गये थे जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चाहर उसके बाद मैदान पर नहीं उतरे. चेन्नई ने यह मैच सात विकेट से जीता था.

चेन्नई में होगा चाहर का स्कैन

दीपक चाहर की बायें पांव की हैमस्ट्रिंग का स्कैन किया जायेगा जिससे चोट का सही आकलन किया जा सके. इस चोट के कारण वह कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. चाहर पिछले लंबे समय से चोटों से जूझ रहे थे और उन्होंने इस आईपीएल में ही वापसी की थी लेकिन वह पहले दो मैचों में जूझते हुए नजर आये. चेन्नई सुपर किंग्स ने बयान में कहा कि चाहर की चोट का सही आकलन करने के लिए टीम के चेन्नई लौटने पर उनका स्कैन किया जायेगा.

Also Read: MS Dhoni को लेकर दीपक चाहर ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- IPL 2023 के बाद भी खेलेंगे धोनी!
स्टोक्स को गंभीर चोट नहीं

इस बीच चेन्नई की तरफ से पहले दो मैचों में खेलने वाले बेन स्टोक्स के पैर की उंगलियों में चोट लग गयी है. वह शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. बयान में कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर बेन स्टोक्स की पांव की उंगलियों की मामूली चोट का उपचार चल रहा है जिसके कारण वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे. उम्मीद है वह आगे के मैच में उपलब्ध रहें. चेन्नई ने अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मोइन अली, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version