जबरन बाहर कर दिए गए रुतुराज गायकवाड़! फुटबॉल खेलने का वीडियो हुआ वायरल तो फैंस ने उठाए सवाल

CSK vs KKR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए. इसके बाद एमएस धोनी को टीम का कप्तान बना दिया गया. थाला के फैंस धोनी के कप्तान के रूप में वापसी से काफी खुश हैं. लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गायकवाड़ फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2025 9:25 PM
an image

CSK vs KKR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोहनी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में, एमएस धोनी (MS Dhoni) मौजूदा सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम की अगुआई करेंगे. यह CSK के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि गायकवाड़ लगातार और भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए मूल्यवान रहे थे. इस सीजन में लगातार चार गेम हारने के बाद, सीएसके के प्रशंसकों के बीच धोनी के कप्तान बनने से कुछ उम्मीदें जगी, लेकिन गायकवाड़ के एक वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया. वीडियो में गायकवाड़ धोनी के साथ अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. गायकवाड़ अपनी बाईं कोहनी में फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए हैं, जबकि वीडियो में उनके बाएं कोहनी पर कोई पट्टी नहीं है. Ruturaj Gaikwad forcibly ruled out video of playing football viral fans raised questions

गायकवाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रुतुराज गायकवाड़ का फुटबॉल खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. कई का मानना है कि टीम की लगातार हार के बाद गायकवाड़ को जबरन टीम से बाहर किया गया है. हालांकि, प्रभात खबर डॉट कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो अभी का है या पुराना. कुछ यूजर्स ने भी कमेंट में लिखा है कि यह पुराना वीडियो है. गायकवाड़ को चोट 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर लगी थी.

यहां देखें वीडियो

इसके बाद उन्होंने दो मैच खेले. CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि गुवाहाटी (RR के खिलाफ) में उन्हें चोट लगी थी. वह काफी दर्द के साथ खेल कर रहे हैं. हमने एक्स-रे करवाया, जो अनिर्णायक था, और हमने MRI करवाया, जिसमें उनकी कोहनी में रेडियल नेक में फ्रैक्चर का पता चला. फ्लेमिंग ने कहा, ‘इसलिए हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं. खेलने के लिए उन्होंने जो प्रयास किया है, हम उसकी सराहना करते हैं, लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.’

गायकवाड़ ने चोट के बारे में की बात

अपनी चोट के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण कोहनी की चोट के कारण मैं आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर होने से बहुत दुखी हूं. मैं अब तक के समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह वाकई बहुत मायने रखता है. यह एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है, लेकिन अब हमारे पास एक युवा विकेटकीपर है जो टीम की अगुआई कर रहा है और उम्मीद है कि चीजें बदल जाएंगी. मैं टीम के साथ डगआउट से उनका समर्थन करते हुए मौजूद रहूंगा. मैं टीम को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद करना चाहता था, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं.’

ये भी पढ़ें…

पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…

IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version