Watch Video: चीते सी फुर्ती, बाज सा झपट्टा, एमएस धोनी के लिए उम्र एक नंबर के सिवा कुछ नहीं

CSK vs MI: विकेट के पीछे चीते से फुर्ती के लिए जाने जाने वाले एमएस धोनी ने एक बार फिर अपना वही पुराना रूप दिखाया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने बड़ी ही तेजी से सूर्यकुमार यादव को स्टंपिंग कर सभी को चौंका दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | March 23, 2025 10:50 PM
an image

CSK vs MI: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में एमएस धोनी ने सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए शानदार स्टंपिंग करके सभी को चौंका दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टंप के पीछे अपने सनसनीखेज प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और यह उनकी प्रतिभा का एक और उदाहरण था. मुंबई की पारी के 11वें ओवर के दौरान, सूर्यकुमार नूर अहमद की फ्लाइटेड डिलीवरी के शिकार हो गए. इससे पहले कि वह अपना बल्ला घुमा पाते, धोनी ने स्टंपिंग कर दी. धोनी की यह तेज स्टंपिंग शानदार थी और इसने प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों को प्रभावित किया. उसमें उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाई और बाज की तरह गेंद पर छपट्टा मारा.

नूर अहमद ने चटकाए 4 विकेट

नूर अहमद के 4 विकेट और खलील अहमद के सनसनीखेज पावरप्ले स्पेल की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को चेपक स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अभियान के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 20 ओवरों में 155/9 पर रोक दिया. 36/3 पर सिमटने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी और दीपक चाहर की शानदार पारी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जबकि स्पिनर नूर ने पीले रंग में अपने पहले मैच में प्रभावित किया. वहीं, धोनी की स्टंपिंग ने खेल में चार चांद लगा दी. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा का बड़ा विकेट लिया, जो चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. उन्होंने फ्लिक करने का प्रयास किया जो शिवम दुबे के हाथों में जा गिरा. पहले ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. रयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने दूसरे ओवर में सैम करन को तीन चौके जड़कर कुछ बाउंड्री बटोरी. लेकिन खलील ने रिकेल्टन के स्टंप उखाड़ दिए और उन्हें सात गेंदों में 13 रन पर आउट कर दिया.

155 के स्कोर पर सिमट गई मुंबई इंडियंस की टीम

2.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 24/2 था. रविचंद्रन अश्विन ने विल जैक्स को मात्र 11 रन पर आउट करके मुंबई और और संकट में डाल दिया. 4.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 36/3 था. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पावरप्ले के बचे हुए समय में मुंबई को संभाला, छह ओवर में MI का स्कोर 52/3 था. 5.3 ओवर में मुंबई ने 50 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन टीम 155 के स्कोर पर ही सिमट गई. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया.

यह भी पढ़ें…

287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात

वीडियो आया सामने, कैसे सिक्युरिटी को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया फैन

धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version