Home Badi Khabar CSK vs PBKS, IPL 2022: धोनी ने विकेट के पीछे दिखायी बिजली जैसी फुर्ती, याद आ गया 2016 का टी20 वर्ल्ड कप

CSK vs PBKS, IPL 2022: धोनी ने विकेट के पीछे दिखायी बिजली जैसी फुर्ती, याद आ गया 2016 का टी20 वर्ल्ड कप

0
CSK vs PBKS, IPL 2022: धोनी ने विकेट के पीछे दिखायी बिजली जैसी फुर्ती, याद आ गया 2016 का टी20 वर्ल्ड कप
Mumbai: MS Dhoni of Chennai Super Kings celebrates with teammates after the wicket of Bhanuka Rajapaksa of Punjab Kings, during match 11 of the Indian Premier League 2022 cricket tournament between the Chennai Super Kings and the Punjab Kings, at the Brabourne Stadium in Mumbai, Sunday, April 3, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_03_2022_000197A)

आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) अपना जलवा दिखा रहे हैं. पहले दो मैचों में अपने बल्ले से तूफानी पारी खेली और अब पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेट के पीछे बिजली जैसी फुर्ती दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने ठीक उसी तरह विकेट के पीछे दौड़ लगाकर भानुका राजपक्षे को रन आउट किया. जैसा 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को आउट किया था.

धोनी की फुर्ती के शिकार हुए भानुका राजपक्षे

40 साल के एमएस धोनी अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. पंजाब की पारी के दूसरे ओवर में जब क्रिस जॉर्डन की गेंद पर भानुका राजपक्षे ने डिफेंसिव शॉट लगाकर एक रन चुराना के लिए भागे. लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शिखर धवन अपनी क्रीज पर जमे रहे. भानुका को वैसे में वापस अपनी एंड की ओर भागना पड़ा. लेकिन तबतक जॉर्डन ने गेंद को फिल्ड कर विकेट कीपर एमएस धोनी की ओर से फेंका. धोनी उस समय विकेट से काफी दूर थे. लेकिन एमएस धोनी रन आउट के लिए भागे. भागते हुए धोनी ने गेंद को लपका और छलांग लगाकर स्टंप पर गेंद को मारा. जिससे भानुका के पास कोई मौका नहीं था और रन आउट होकर पवेलियन लौट गये.

Also Read: Virat Kohli से लेकर MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स की बॉलीवुड हसीनाओं के साथ लव स्टोरी रह गई अधूरी
https://twitter.com/iampbdawn/status/1510624332829315074

धोनी ने दिलायी 2016 टी20 वर्ल्ड कप की याद

एमएस धोनी ने राजपक्षे को जिस तरह से रन आउट किया, उसे देखकर सभी को 2016 टी20 वर्ल्ड कप की याद आ गयी. बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में एमएस धोनी ने विकेट के पीछे दौड़ लगाकर मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट किया और टीम इंडिया को जीत दिलायी. उस मुकाबले में बांग्लादेश करीब-करीब मुकाबला जीत चुकी थी. उस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट खोकर 146 रन बनाया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर 136 रन बना लिया था. आखिरी ओवर में जब बांग्लादेश को जीत के लिए दो गेंद पर दो रन चाहिए थे तक धोनी ने रहमान को आउट किया. धोनी के उस करामात के भारत ने मुकाबला एक रन से जीत लिया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version