CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का सबसे धमाकेदार मुकाबला चल रहा है. विराट कोहली और धोनी आमने सामने हैं. एक बार फिर सभी को धोनी के बिजली सी फुर्ती देखने को मिली है. शानदार फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट को पलक झपकते ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. धोनी के इस स्टमपिंग की चर्चा फिर तेज हो गई है.
फिल साल्ट सीएसके के लिए मुसीबत बन रहे थे लेकिन अश्विन के गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसी फुर्ती दिखाई की सब दंग रह गए. आपको याद होगा की ऐसी ही फुर्ती धोनी ने मुंबई इंडियन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को स्टमपिंग करते हुए दिखाई थी. पूरी दुनिया उनकी कायल हो गई थी. धोनी अभी 43 वर्ष के हो गए हैं.
मुंबई के खिलाफ भी दिखा था धोनी का जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टंप के पीछे अपने सनसनीखेज प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और यह उनकी प्रतिभा का एक और उदाहरण था. मुंबई की पारी के 11वें ओवर के दौरान, सूर्यकुमार नूर अहमद की फ्लाइटेड डिलीवरी के शिकार हो गए. इससे पहले कि वह अपना बल्ला घुमा पाते, धोनी ने स्टंपिंग कर दी. धोनी की यह तेज स्टंपिंग शानदार थी और इसने प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों को प्रभावित किया. उसमें उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाई और बाज की तरह गेंद पर छपट्टा मारा.
आज का दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
आरसीबी टीम: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल