Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में विराट कोहली सीएसके के गेंदबाज खलील अहमद पर नाराज हो गए. कोहली ने मैच के दौरान तो उन्हें कुछ नहीं कहा, लेकिन मैच के बाद उन्होंने खलील को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसका वीडियो वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | March 29, 2025 8:24 PM
an image

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए हाई-ऑक्टेन मैच में उस समय गुस्सा भड़क गया जब विराट कोहली विपक्षी तेज गेंदबाज खलील अहमद से नाराज हो गए. आरसीबी के सुपरस्टार ने मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान खलील को काफी खरी-खोटी सुनाई और धमकाया भी. कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से हाथ तो मिलाया, लेकिन उससे पहले उन्हें खूब चेतावनी दी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुक्रवार की रात एक भूलने वाली रात थी. आरसीबी ने 2008 के बाद चेपॉक में सीएसके को पहली बार हराया. कोहली ने 30 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 50 रन कम पर सिमट गई.

कोहली का वीडियो वायरल

चेपॉक में सीएसके का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला था और आरसीबी की ओर से विराट कोहली पारी की शुरुआत करने उतरे. जबकि, खलील ने चेन्नई के लिए नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली. पारी की शुरुआत में, खलील ने आरसीबी के स्टार को बाउंसर फेंकी और फॉलो-थ्रू में उनकी ओर बढ़े, जिस पर कोहली ने उन्हें घूरकर देखा. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और कोहली और खलील एक दूसरे से बात करते दिखे, जहां पूर्व आरसीबी कप्तान ने अपनी निराशा व्यक्त की. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

सफाई देते दिखे खलील अहमद

कोहली की शिकायत पर खलील ने उन्हें जवाब दिया, ‘भैया बॉलिंग तो करने दो ढंग से.’ पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने सब कुछ करीब से देखा क्योंकि वह मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान वह कोहली के ठीक पीछे खड़े थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने बातचीत भी की. जब खलील की मुलाकात कोहली से हुई, तब वह रवींद्र जडेजा से बात कर रहे थे. आरसीबी स्टार काफी उत्साहित थे, जबकि खलील भी अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहे थे.

कोहली को चेपॉक में रन बनाने में हुई परेशानी

इससे पहले, कोहली को शुक्रवार को चेपक की धीमी सतह पर रन बनाने में दिक्कत हुई और उन्होंने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि खलील ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. रजत पाटीदार के अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान की बदौलत आरसीबी ने 196/7 का स्कोर बनाया. उन्होंने शुरुआती हमलों से सीएसके पर दबाव बनाया और पांच बार की विजेता टीम बिना किसी प्रतिरोध के 146/8 रन बनाकर हार गई.

ये भी पढ़ें…

यह बेवकूफाना सवाल है? सवाल पूछने पर CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग भड़के, कहा- आखिर में देखेंगे…

जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video

ऐसे नहीं हारा पाकिस्तान, गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए एक्स्ट्रा रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version