CSK vs RR: 20 मई, मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया. यह मैच दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था, जिसमें राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, लेकिन राजस्थान ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत में राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन अहम रहा.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी: अयुष और ब्रेविस की कोशिश नाकाम
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अयुष म्हात्रे ने आक्रामक शुरुआत की और 20 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनकी तेज पारी ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन जल्द ही विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. कॉनवे 10 रन और उर्विल पटेल शून्य पर आउट हो गए, जिससे स्कोर 12-1 पर पहुंच गया. अश्विन ने 13 रन और रवीद्र जडेजा ने 1 रन बनाया, लेकिन दोनों ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. मध्य क्रम में डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन (2 चौके, 3 छक्के) और शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 39 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. अंत में धोनी ने 17 गेंदों में 16 रन जोड़े, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. युद्धवीर सिंह ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके. तुषार देशपांडे ने 1 विकेट लिया, लेकिन 4 ओवर में 33 रन दे दिए. चेन्नई की पारी 187/8 पर सिमट गई, जिसमें 16 रन अतिरिक्त (12 वाइड, 3 नो-बॉल, 1 बाई) के रूप में आए.
No fear and pressure 🙅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
Just pure finesse 😎
Vaibhav Suryavanshi with a scintillating fifty in the chase 🔥
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/YUsYYeCQC0
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी: सूर्यवंशी और सैमसन की धमाकेदार पारी
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन (4 चौके, 4 छक्के) की तेज पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 36 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, जिसने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी. संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 41 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए और पारी को आगे बढ़ाया. रियान पराग 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन (12 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली. शिमरॉन हेटमायर ने भी नाबाद 12 रन (5 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) बनाकर टीम को 17.1 ओवर में जीत दिला दी. चेन्नई के गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए, लेकिन 2 ओवर में 27 रन दे दिए. अश्विन और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन वे राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी को रोक नहीं सके.
मैच का टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट राजस्थान की गेंदबाजी और उनकी सलामी जोड़ी की आक्रामक शुरुआत रही. चेन्नई की टीम मध्य ओवरों में रन गति बढ़ाने में नाकाम रही, जिसका फायदा राजस्थान ने उठाया. राजस्थान के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. दूसरी ओर, राजस्थान के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर दबाव बनाए रखा. सूर्यवंशी और जायसवाल की साझेदारी ने चेन्नई के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.
ये भी पढ़ें…
कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65% लोगों की पसंद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73% ने दिया ये जवाब
IPL 2025 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल यहां खेला जाएगा, सामने आई बड़ी अपडेट
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ