23 C
Ranchi
Advertisement

CSK vs SRH, IPL 2024: हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

CSK vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 46 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी घातक है.

CSK vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 46 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी घातक है. टीम ने इस सीजन में कई बार 250 के आंकड़े को पार किया है. इसी टीम के पास आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. अंक तालिका की बात करें तो 10 अंकों के साथ सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. वहीं सीएसके 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना हर मुकाबला जीतना होगा. सीएसके आज के मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel