CSK vs SRH: श्रीलंका और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ आईपीएल 2025 के मैच के दौरान एक सनसनीखेज कैच पकड़ा. CSK के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने लॉन्ग-ऑफ पर एक शक्तिशाली फ्लैट शॉट मारा, जहां मेंडिस तैनात थे. यह SRH के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की हाफ-वॉली थी और ब्रेविस ने इसे बहुत जोर से मारा था. गेंद मेंडिस से दूर जा रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने शानदार कैच लेने के लिए अपनी बाईं ओर छलांग लगा दी. पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा. catch by swooping down like an eagle fans thrilled to see Kavya Maran reaction
कैच का वीडियो हुआ वायरल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, ‘कैच ऑफ आईपीएलएल’. इस बीच, उनके साथी कमेंटेटर इयान बिशप, जो वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी हैं, ने कहा, ‘उनकी कमजोरी कौन सी है, यह हम कभी नहीं जान पाएंगे.’ यहां तक कि SRH की सीईओ और को-ऑनर काव्या मारन भी इस कैच से प्रभावित हुईं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया. फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
सीएसके को हर हाल में जीतना होगा मैच
एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने चेपॉक में आईपीएल 2025 के मुकाबले में सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. एमएस धोनी की सीएसके, आठ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है. उसका सामना एसआरएच से हो रहा है, जो अपने आठ मैचों में छह हार के साथ नौवें नंबर पर है. हारने वाली टीम पर बाहर होने का जोखिम बढ़ जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाज संघर्ष करते दिख. पूरी टीम 20वें ओवर में 154 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
154 रन की बना पाई सीएसके
युवा अयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छा खेल दिखाया. म्हात्रे 19 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और अंत में पैट कमिंस की गेंद पर ईशान किशन ने उनका कैच पकड़ लिया. डेवाल्ड ब्रेविस की पारी का अंत हर्षल पटेल ने किया. इस युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 42 रनों की तगड़ी पारी खेली और 4 छक्के और एक चौका लगाया. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. 2019 के बाद यह पहली बार है जब सीएसके अपने होम ग्राउंड पर ऑलआउट हो गई हो.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: RCB से हार के बाद ठेके पर पहुंच गए RR के CEO, गम भुलाने के लिए शराब का सहारा!
दिनेश कार्तिक की किस बात पर विराट कोहली ने हाथ जोड़कर मांग ली माफी