Daniel Vettori Comment of SRH Performance in IPL 2025: आईपीएल 2025 में जिस टीम से 300 रन बनाने की उम्मीद थी, आखिरकार वह प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. अपने अभियान की शुरुआत रिकॉर्ड 286 रन बनाकर करने वाली टीम 8वें स्थान पर है. आईपीएल 2024 में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की अगुवाई में जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही SRH इस बार अपने प्रदर्शन में नाकाम रही और दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद 11 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ सीजन से बाहर हो गई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच डैनियल विटोरी ने कहा कि हैदराबाद की परिस्थितियां वैसी नहीं थीं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी और पिचें इस बार काफी मुश्किल रही हैं.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विटोरी ने कहा, “मैंने हर मैच के बाद ये नहीं कहा कि हम आक्रामक खेल को ही समर्थन देते हैं. मैंने कहा था कि हम परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हैं और इस साल की परिस्थितियां वैसी नहीं रहीं जैसी हमने सोची थीं. अगर आप पिछले साल देखें, तो यहां बहुत से हाई-स्कोरिंग मैच हुए थे.” उन्होंने आगे कहा, “इस बार की पिचें थोड़ी अलग रही हैं. बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था. हमने हर समय यही बात की कि हालात को पढ़ो, खेल को समझो और तय करो कि उस दिन क्या करना है. हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं, लेकिन इस बार का सीजन इस बात पर केंद्रित रहा कि किस दिन क्या जरूरी है.”
पिच बनी विलेन
हैदराबाद में अब तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से सिर्फ चार पारियों में ही टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए, जबकि पिछले साल 12 में से सात बार ऐसा हुआ था. इस बार हालात गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल रहे हैं. विटोरी ने कहा, “यहां की दो पिचें ऐसी थीं जहां 250 से ज्यादा रन बने, लेकिन बाकी चार पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहीं, खासकर नई गेंद के गेंदबाजों के लिए. गेंद बल्लेबाजों के लिए थोड़ा चिपचिपा व्यवहार कर रही थी, बल्ले पर नहीं आ रही थी और हिट करना मुश्किल हो रहा था. आईपीएल में दुनिया के कुछ बेहतरीन नई गेंद के गेंदबाज हैं और उन्होंने इन परिस्थितियों का फायदा उठाया.”
आज के मैच ने और निराशा दी
हैदराबाद के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था ताकि वह प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रख सके. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 133/7 के स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन बारिश ने उन्हें आसान दो अंक लेने से रोक दिया. विटोरी ने टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को लेकर निराशा जताई. उन्होंने कहा, “स्पष्ट रूप से यह निराशाजनक है. हम बड़े लक्ष्य के साथ आए थे, लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख सके. मैंने आप लोगों से कई बार कहा कि हम पूरी तरह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. आज का मैच एक संपूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत था, इसीलिए यह और ज्यादा निराशाजनक है कि हम इसे पूरा नहीं कर पाए. लेकिन यही क्रिकेट है.”
मैच की बात करें तो DC की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम 29/5 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (36 गेंदों पर नाबाद 41 रन, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (26 गेंदों पर 41 रन, दो चौके और तीन छक्के) ने टीम को 133/7 तक पहुंचाया. SRH को यह स्कोर आसानी से हासिल करना था, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया. अभी दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि एसआरएच 7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
विप्रज निगम के आउट होते ही चहक उठीं काव्या मारन, ऐसे आक्रामक रिएक्शन देकर मनाया जश्न
मोहम्मद सिराज को मिली हीरे की अंगूठी, रोहित शर्मा ने दिया खास तोहफा, Video