Daren Ganga and Pranita Tiwari: क्रिकेट जगत में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने मैदान से बाहर निकलकर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेरेन गंगा (Darren Ganga) उनमें से एक हैं. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, यह भारतीय जड़ों, संस्कृति, और आत्मीय रिश्तों से भी जुड़ी है, जिसकी एक खास झलक उनकी पत्नी प्रणीता तिवारी और उनके ‘गंगा जूस बार’ में दिखती है. डेरेन गंगा भारतीय मूल के हैं. उनके पूर्वज सालों पहले भारत से त्रिनिदाद एंड टोबैगो जाकर बस गए थे. गंगा का जन्म वहीं हुआ, लेकिन भारत से उनका रिश्ता हमेशा कायम रहा. यही नहीं, उनकी पत्नी प्रणीता तिवारी भी भारत से गहराई से जुड़ी हैं. भले ही उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ हो, लेकिन उनकी पारिवारिक जड़ें बनारस की पवित्र भूमि से जुड़ी हैं, खासकर अस्सी घाट से. प्रणीता अक्सर अपने पति के साथ भारत आती हैं और अस्सी घाट पर समय बिताती हैं.
कोरोना काल में जन्मी ‘गंगा जूस बार’
2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, उसी वक्त प्रणीता ने त्रिनिदाद में ‘गंगा जूस बार’ खोलने का फैसला किया. न्यूयॉर्क, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में काम कर चुकीं प्रणीता को वहां फ्रेश जूस की भारी कमी महसूस हुई. त्रिनिदाद में लोगों को केवल पैकेट वाले जूस ही मिलते थे. ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों न एक ऐसा जूस सेंटर खोला जाए, जो न सिर्फ हेल्दी हो, बल्कि भारत की संस्कृति से भी जुड़ा हो.
‘गंगा जूस बार’ का विचार यूं ही नहीं आया. इसमें उनका भारतीय होने का गर्व, उनके बचपन की यादें और घर की रेसिपीज़ छिपी हैं. उन्होंने अपनी मां, नानी और सास से सीखी गई पारंपरिक भारतीय चीज़ों को आधुनिक रूप में पेश किया. हल्दी-अदरक वाले वेलनेस शॉट्स से लेकर विटामिन सी आधारित बनारसी सूप तक, उन्होंने हर डिश में भारत का स्वाद घोल दिया.
‘मोक्ष मेलन’ और अस्सी घाट: भारतीयता का प्रतीक
‘गंगा जूस बार’ सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि एक अनुभव है. यहां आने वाला हर ग्राहक भारतीयता की खुशबू महसूस करता है. प्रणीता ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि दुकान में अस्सी घाट की एक तस्वीर लगी है, जो ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. जब वो बताती हैं कि यह तस्वीर बनारस के प्रसिद्ध घाट की है, तो लोगों में भारत जाने की जिज्ञासा बढ़ती है. ‘मोक्ष मेलन’ नामक एक खास डिश भी यहां मिलती है, जिसका नाम ही भारतीय दर्शन को दर्शाता है. यह श्रीलंका से प्रेरित रेसिपी है, लेकिन इसके पीछे छिपा आध्यात्मिक संदेश लोगों को आकर्षित करता है.
भारतीय संस्कृति से गहरा जुड़ाव
भले ही प्रणीता का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ हो और उन्होंने अमेरिका में काम किया हो, लेकिन दिल से वो पूरी तरह भारतीय हैं. हिंदी और भोजपुरी बोलना उन्हें पसंद है. वह बताती हैं कि उनके भाई-बहन उन्हें हिंदी बोलते देख हँसते हैं, लेकिन उन्हें इस भाषा से प्यार है. वह भोजपुरी में भी संवाद करती हैं और यही नहीं, अपने पति डेरेन गंगा को भी भोजपुरी सिखा रही हैं. प्रणीता की इच्छा है कि वह भारत में पारंपरिक रीति-रिवाजों से दोबारा शादी करें. हल्दी-मेहंदी जैसे रस्मों के साथ. कोरोना के चलते उनका परिवार शादी में शामिल नहीं हो सका था, और वो इस अधूरेपन को भारत में पूरा करना चाहती हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रणीता अक्सर अपने रीति रिवाज से संबंधित पोस्ट करती रहती हैं.
क्रिकेट से कमेंट्री तक का सफर
डेरेन गंगा का क्रिकेट करियर भी उतना ही प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैच खेले और 2160 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में 35 मुकाबलों में 843 रन बनाए और टी20 में एक मैच खेला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10,137 रन हैं, जिसमें 23 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कमेंट्री में करियर बनाया और फिलहाल वह आईपीएल के वर्ल्ड फीड के अंग्रेज़ी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. उनकी आवाज और क्रिकेट ज्ञान को दुनिया भर में सराहा जाता है.
नहीं सुधरे अबरार अहमद, चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल, अब पीएसएल में फिर वही रिएक्शन, Video
मोहम्मद रिजवान तो बदल गए, PSL मैच से पहले किया कुछ ऐसा, हो रही भरपूर तारीफ
PSL 2025 में रिजवान ने बरसाए रन, ठोका शतक, लेकिन बाजी कोई और मार गया