David Warner Video: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल में खेल चुके डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला की तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से एक्टिंग डेब्यू किया है. यह फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें वॉर्नर ने एक कैमियो किया है. भले ही उनका सीन महज 3 मिनट का हो लेकिन इस छोटे से समय में ही उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वॉर्नर का स्वैग और धमाकेदार डायलॉग्स
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस साल आईपीएल में नहीं बिकने के बावजूद, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींच लिया है. ‘रॉबिनहुड’ फिल्म में उनका किरदार “डेविड भाई” का है, जिसमें वह एक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें उनका स्वैग और डायलॉग्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
वॉर्नर के किरदार की खासियत उनका अंदाज है, जहां वह एक गैंगस्टर की तरह दिखाई देते हैं और हाथ में गन लेकर एक धमाकेदार डायलॉग बोलते हैं, “लॉलीपॉप आर रेड, एनिमीज आर डेड”। इस डायलॉग और उनके स्वैग ने उनके फैंस को पूरी तरह से दीवाना बना दिया है.
2.5 करोड़ रुपये फीस पर मिली भूमिका
इतना ही नहीं, डेविड वॉर्नर ने रॉबिनहुड फिल्म के सिर्फ 3 मिनट के सीन के लिए एक अच्छी-खासी फीस भी वसूली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक दिन की शूटिंग के लिए 1.25 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. इस तरह, डेविड वॉर्नर ने इस छोटे से रोल के लिए कुल 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए.