22.8 C
Ranchi
Advertisement

Watch Video: उंगली दिखाकर बीच मैच धमकाया, इशांत शर्मा और अशुतोष शर्मा के बीच मैदान पर भिड़ंत

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच मैदान पर तीखी नोक-झोंक हो गई. इशांत के एक बाउंसर के बाद यह ड्रामा हुआ. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इशांत, आशुतोष को अंगुली दिखाते नजर आ रहे हैं.

DC vs GT: शनिवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच के दौरान इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के बीच तीखी बहस हुई. यह विवाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर में हुआ. गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज इशांत ने आशुतोष को बाउंसर फेंका, जो विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) के पास गया. गुजरात के खिलाड़ियों को लगा कि गेंद आशुतोष के दस्तानों को छूकर गई है। मैदानी अंपायर को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. आशुतोष ने तुरंत दिखाया कि गेंद उनके कंधों को छूकर गई थी. इशांत को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने आशुतोष को खरी-खोटी सुना दी. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीच-बचाव किया और फिर इशांत ने जाकर अंपायरों से बात की. पारी खत्म होने के बाद भी वह नाखुश दिखे. Watch Video Threatened by showing finger in the match, clash between Ishant Sharma and Ashutosh Sharma

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि आशुतोष शर्मा को खास प्रतिक्रिया देते नहीं देखा गया. ज्यादा गुस्से में इशांत शर्मा ही नजर आ रहे थे. इशांत ने इस मैच में 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया. जबकि आशुतोष शर्मा ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 37 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और दो चौके लगाए. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. Ishant Sharma vs Ashutosh Sharma

जोस बटलर ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी

जोस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की. ​​घरेलू टीम ने चार गेंद शेष रहते 204/3 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स से आगे निकलकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई. हालांकि बटलर तीन अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, लेकिन 54 गेंदों पर उनकी नाबाद 97 रन की पारी उनकी टीम के लिए बहुत बड़ी बात थी, खासकर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए. अंग्रेज खिलाड़ी ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए, इस दौरान वह ऐंठन से जूझते हुए दिखाई दिए.

अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई गुजरात की टीम

गुजरात इस जीत के साथ आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया, जिसका कारण दिल्ली पर उसका बेहतर रन रेट था और वह फ्रेंचाइजी के खिलाफ 200+ स्कोर का पीछा करने वाली पहली टीम भी बन गई. पहली पारी में, डीसी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और अक्षर पटेल और आशुतोष शर्मा की अगुआई में ऑलराउंड बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 203/8 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के लिए, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-41 के आंकड़े के साथ पर्पल कैप का दावा किया, जिससे उनके सीजन के विकेटों की संख्या 14 हो गई.

ये भी पढ़ें…

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता तो इस आईपीएल टीम के कोच बन गए अभिषेक नायर

Watch Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ा छक्का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel