दिल्ली ने पावर प्ले में गंवाए 3 विकेट
बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम को पहला झटका. पृथ्वी शॉ के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा. शॉ केवल 13 रन बनाकर आउट हुए. शॉ को काफी उम्मीदों के साथ दुबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. इसके बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क भी अपने बल्ले की चमक नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पावर प्ले में दिल्ली को तीन झटके लगे. पावर प्ले के बाद सातवें ओवर में भी दिल्ली ने चौथा विकेट गंवा दिया.
ऋषभ पंत भी नहीं दिखा पाए कोई कमाल
दिल्ली को जब पांचवा झटका कप्तान ऋषभ पंत के रूप में लगा, तब टीम का स्कोर 93 रन था. पंत 11वें ओवर में आउट हुए. लेकिन पंत के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. कोई भी बल्लेबाज टिककर टीम के लिए रन नहीं बटोर पाया. मुख्य रूप से स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम की लाज बचाई और 26 गेंद पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली. 20 ओवर में दिल्ली ने 9 विकेट गंवाकर केवल 153 रन बनाए. यह स्कोर केकेआर के लिए कोई परेशानी नहीं खड़ी कर पाएगा. मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर : मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र.