भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा हुईं ठगी का शिकार, यूपी वॉरियर्स की साथी खिलाड़ी पर ही लगाया चोरी का इल्जाम

Deepti Sharma: टीम इंडिया की स्टार दीप्ति शर्मा ने महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स की अपनी साथी खिलाड़ी पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दीप्ति के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरुषि ने दीप्ति से 25 लाख रुपये ठगे हैं और उसके फ्लैट में घुसकर कीमती सामान, आभूषण और विदेशी नकदी की चोरी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By AmleshNandan Sinha | May 23, 2025 6:19 PM
an image

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने दिल्ली की बल्लेबाज आरुषि गोयल पर आगरा में उनके फ्लैट से कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आरुषि, जो भारतीय रेलवे में जूनियर क्लर्क हैं, महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स (UPW) में दीप्ति के साथ खेल चुकी हैं. दीप्ति ने आरोप लगाया कि आरुषि ने उनसे 25 लाख रुपये ठगे और उनके आगरा स्थित फ्लैट में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और 2 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सहित कीमती सामान चुरा लिए. Indian star Deepti Sharma got cheated accused her UP Warriors teammate of stealing

थाने में दर्ज हुई है शिकायत

टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने आगरा के सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसीपी सुकन्या शर्मा के हवाले से बताया, ‘दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने शिकायत लेकर सदर पुलिस स्टेशन का रुख किया. प्रथम दृष्टया हमें शिकायत में कुछ सच्चाई लगी और हमने बीएनएस की धारा 305 (ए) (चोरी), 331 (3) (घर में सेंधमारी), 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से किसी का अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.’

आरुषि के माता-पिता ने भी किया दीप्ति का आर्थिक शोषण

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरुषि और उसके माता-पिता ने विभिन्न आपात स्थितियों का हवाला देकर दीप्ति का आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दोनों क्रिकेटर एक ही टीम में खेलने के कारण वर्षों से करीब आ गए थे. इसके बाद, आरुषि और उसके माता-पिता ने पारिवारिक आपात स्थिति और वित्तीय संकट का हवाला देकर दीप्ति का आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया.’ समाचार एजेंसी इंडो-एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) के अनुसार, डीसीपी सोनम कुमार ने कहा, ‘यूपी की डीएसपी और भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा, जूनियर खिलाड़ी आरुषि गोयल और उनके परिवार पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दीप्ति के भाई ने उनके फ्लैट से कीमती सामान गायब होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है. जांच जारी है.’ Indian star Deepti Sharma got cheated accused her UP Warriors teammate of stealing

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में चुनी गई हैं दीप्ति

क्रिकेट की बात करें तो दीप्ति को हाल ही में इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की सफेद गेंद टीम में शामिल किया गया था. इंग्लैंड दौरे में पांच टी20 और तीन वनडे मैच शामिल होंगे. सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में पहले टी20 से होगी और अंतिम टी20 मैच 12 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. दूसरी ओर, पहला वनडे 16 जुलाई को साउथेम्प्टन में होगा और श्रृंखला का समापन 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीसरे वनडे के साथ होगा. दूसरी ओर, आरुषि को डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले यूपीडब्ल्यू ने 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.

ये भी पढ़ें…

‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना

बीच IPL 2025 पंजाब किंग्स को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, बिजनेस पार्टनर मचा दिया बवाल

WTC 2025 Final के लिए अंपायर और अधिकारियों की हुई घोषणा, ICC ने भारत से इन्हें दिया मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version