DC vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और टी नटराजन.
Also Read: एमएस धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं करते बल्लेबाजी, ब्रायन लारा का ‘सुपर’ आकलन
दिल्ली कैपिटल्स के इंपेक्ट प्लेयर- पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम और सुमित कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद के इंपेक्ट प्लेयर- उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर.
दिल्ली कैपिटल्स में दो बादलाव, हैदराबाद में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव किया गया है. टीम ने ललित यादव और एनरिच नोर्किया को मौका दिया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है.
दिल्ली और हैदराबाद को हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक 23 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 11 मैच में जीत दर्ज की है. जिसमें 2021 में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का रोमांचक मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें दिल्ली की टीम को जीत मिली थी.
पिछले कुछ सालों में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बेहतर
पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. पिछले 6 मुकाबलों में दिल्ली ने पांच मैचों में हैदराबाद को हराया है.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ