‘यह खिलाड़ी की गलती है, अंपायर की नहीं’, सहवाग ने DRS विवाद के लिए ब्रेविस की लगाई क्लास

Dewald Brewis DRS controversy: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का डीआरएस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रेविस ने डीआरएस का कॉल करने के लिए काफी समय लिया, तब तक 15 सेकंड की समय सीमा समाप्त हो गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने इसके लिए बल्लेबाज को दोषी ठहराया है. उन्होंने अंपायर को क्लीन चिट देते हुए ब्रेविस की क्लास लगाई है.

By AmleshNandan Sinha | May 4, 2025 6:50 PM
an image

Dewald Brewis DRS controversy: रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की. हालांकि, दुनिया CSK की पारी के दौरान एक विवादास्पद निर्णय के बारे में बात करना बंद नहीं कर सकी. जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होते हुए देखा गया था. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ब्रेविस पर दोष मढ़ते हुए कहा कि बल्लेबाज को खेल के प्रति अधिक जागरूकता दिखानी चाहिए थी और समय रहते रिव्यू ले लेना चाहिए था. यह घटना CSK की पारी के 17वें ओवर में हुई. RCB के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने मिडिल और लेग स्टंप की तरफ घुटने से ऊपर की फुलटॉस गेंद डाली. CSK के बल्लेबाज गेंद को चूक गए और गेंद पैड पर लगी. मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने तुरंत अपनी उंगली उठा दी. It is player fault not umpire Sehwag reprimanded Brevis for DRS controversy

15 सेकंट का समय खत्म होने के बाद लिया रिव्यू

जैसे ही अंपायर ने उंगली उठाई, नियमों के अनुसार गेंद उसी समय मृत हो गई और 15 सेकंड का टाइमर शुरू हो गया. हालांकि, ब्रेविस और उनके साथी रवींद्र जडेजा ने दौड़ना जारी रखा. जब ब्रेविस ने आखिरकार रिव्यू के लिए ऊपर जाने का फैसला किया, तो 15 सेकंड का टाइमर खत्म हो चुका था और ब्रेविस को वापस पवेलियन जाने के लिए कहा गया. रवींद्र जडेजा ने मैदान पर मौजूद अधिकारियों से बहस करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में रिप्ले में पता चला कि गेंद लेग स्टंप से काफी दूर जा रही थी और अगर ब्रेविस ने रिव्यू लिया होता तो उन्हें मैदान पर रहकर CSK के लिए मैच खत्म करने का मौका मिल जाता. Dewald Brewis DRS controversy

वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की गलती बताई

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ‘केवल ब्रेविस ही हमें बता सकते हैं कि उन्होंने समय पर रिव्यू क्यों नहीं लिया. वह इतनी देर से क्यों आए? यह ब्रेविस की गलती है, अंपायर की नहीं. टाइमर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया है. वह एक रन के लिए दौड़े और फिर दूसरे रन के लिए गए. क्या आपको नहीं पता कि अंपायर ने आपको आउट दे दिया है?’ उन्होंने कहा, ‘ठीक है, मैं समझता हूं कि यह गलत निर्णय था. यह एक बड़ी भूल थी, गेंद स्टंप से चूक गई थी. डीआरएस गलतियों से छुटकारा पाने के लिए है. जैसे ही अंपायर ने अपना निर्णय दिया, मैदान पर 15 सेकंड का टाइमर शुरू हो गया. कोई बात नहीं, हम स्क्रीन पर यह नहीं देख पाए. उन्होंने इतना समय क्यों लिया?’

जडेजा भी है कसूरवार

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर अलग राय रखते हुए कहा कि गलती रवीन्द्र जडेजा की थी क्योंकि वह सीनियर खिलाड़ी होने के नाते रिव्यू ले सकते थे. तिवारी ने कहा, ‘जडेजा की भी गलती थी. एक वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर आप खुद ही रिव्यू ले सकते थे.’ आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबले की बात करें तो, बेंगलुरु में दो रन से जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. आयुष म्हात्रे की 94 और रवींद्र जडेजा की 77* रनों की पारी के बावजूद सीएसके 214 रनों का पीछा करने में विफल रही. इससे पहले, विराट कोहली, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित बीस ओवरों में 213/5 रन बनाए. शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया.

ये भी पढ़ें:-

एक और PSL खिलाड़ी IPL 2025 में होगा शामिल, ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने इन्हें बुलाया

IPL 2025 में स्पिनरों का जलवा ज्यादा, झटके ज्यादा विकेट, पीयूष चावला ने आंकड़ों में समझाया इसका कारण

खलील को गेंद थमाकर धोनी ने किया ब्लंडर! हेड कोच फ्लेमिंग ने हटाया पर्दा, कही यह बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version